The Haryana
उतर प्रदेश

पतंगबाज उड़ा देते हैं मुरादाबाद की बिजली-शहर के एक हिस्से में शाम को बंद कर दी जाती हैं बिजली की सप्लाई

मुरादाबाद के एक बड़े हिस्से में शाम को बिजली की सप्लाई बंद कर दी जाती है। ऐसा पिछले कई महीनों से हो रहा है। क्षेत्र के लोगों ने जब इस कटौती पर आक्रोश जताया तो बिजली महकमे ने अनोखी वजह बताई। बिजली विभाग का कहना है कि शाम को पतंगे उड़ती हैं, इसलिए वो सप्लाई बंद कर देते हैं।

दरअसल बिजली विभाग की परेशानी की वजह से पतंगबाजी में इस्तेमाल हो रहा चाइनीज मांझा है। प्रतिबंध के बाद भी मुरादाबाद में न केवल इसकी बिक्री हो रही है, बल्कि धड़ल्ले से इसका इस्तेमाल भी हाे रहा है। यही चाइनीज मांझा बिजली लाइनों में उलझकर उनके फाल्ट कर देता है। आए दिन हो रहे इन फाल्टों से परेशान होकर बिजली विभाग ने तय किया है कि जब तक पतंगे उड़ेंगी, वो सप्लाई बंद ही रखेंगे।

बिजली विभाग ने पुलिस से कहा-बंद कराओ पतंगबाजी

शहर में दीवान का बाजार बिजली उपकेंद्र के अवर अभियंता इस बारे में बाकायदा नागफनी थाने में पतंगबाजों के खिलाफ तहरीर भी दी है। जेई ने अपने एसडीओ और अधिशासी अभियंता को भी इस बारे में बताया है। जेई का कहना है कि, दौलतबाग बिजली उपकेंद्र से 11 केवीए के तीन उपकेंद्र लाल बाग, घोसी की पुलिया और दीवान का बाजार उपकेंद्र को सप्लाई आती है। इन तीनों क्षेत्रों में शाम को रोजाना पतंग उड़ाई जाती हैं।

जेई ने कहा है कि इन पतंगों का मांझा बिजली लाइन में फंसने की वजह से आए दिन 33 केवीए और 11 केवीए की सप्लाई ठप हो जाती है। आएदिन लाइन में फाल्ट हो रहे हैं। जिसकी वजह से बिजली कर्मियों को लगातार पेट्रोलिंग पर रहना पड़ता है।

पतंगबाजी नहीं रुकी तो बंद की सप्लाई

जेई ने अपने लेटर में कहा है कि उन्होंने पेट्रोलिंग कराकर पतंगबाजी को रुकवाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। ऐसे में मजबूरन तय किया कि जब तक पतंगें उड़ेंगी वो उतनी अवधि में सप्लाई को बंद रखेंगे।

भड़की पब्लिक के निशाने पर कर्मचारी

जेई ने पुलिस से मांग की है कि वह तुरंत पतंगबाजी को रुकवा दे। क्योंकि रोजाना शाम को बिजली सप्लाई बंद करने से लोगों में आक्रोश है और बिजली कर्मी पब्लिक के गुस्से का शिकार हो रहे हैं।

Related posts

कांवड़ यात्रा मार्ग को लेकर UP-उत्तराखंड सरकार के फैसले पर अंतरिम रोक

The Haryana

हरियाणा का युवक रूस-यूक्रेन युद्ध में मारा गया:रोजगार के लिए गया; एजेंट ने सेना में भर्ती कराया, DNA मैच होने पर लाश मिलेगी

The Haryana

कांग्रेस पर कटाक्ष कर अनिज विज बोले- पांच राज्यों में पार्टी की हार के लिए जी-23 समूह या परिवारवाद जिम्मेदार

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!