The Haryana
All Newsचंडीगढ़

कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट लिखा- थोड़ा डूबूंगा, मगर मैं फिर तैर आऊंगा, ऐ जिंदगी, तू देख मैं फिर जीत जाऊंगा

हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का पद मिलाने का दर्द आदमपुर से कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई की जुबां पर आखिरकार आ ही गया। कुलदीप बिश्नोई ने शुक्रवार को एक ट्वीट लिखा कि थोड़ा डूबूंगा, मगर मैं फिर तैर आऊंगा, ऐ जिंदगी, तू देख मैं फिर जीत जाऊंगा। अध्यक्ष न बन पाने के कारण उनका यमुनानगर में होने वाला जन जागरण अभियान भी स्थगित हो गया है। कुलदीप के समर्थक निराश होकर उनके नए संदेश का इंतजार कर रहे हैं।

समर्थकों को संयम बरतने की सलाह

हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का पद कुलदीप बिश्नोई को न मिलने पर उनके समर्थकों में रोष था, लेकिन बुधवार को कुलदीप ने ट्वीट करके संयम बरतने के लिए कहा है। कुलदीप ने ट्वीट किया कि साथियों, आप सबके संदेश सोशल मीडिया पर पढ़ रहा हूं। आपका अपार प्यार देखकर अत्यंत भावुक हूं, लेकिन मेरी सब से प्रार्थना है कि जब तक मैं राहुल जी से जवाब न मांग लूं, हमें कोई कदम नहीं उठाना है। अगर मेरे प्रति आपके मन में स्नेह है तो संयम रखें।

बता दें कि कुलदीप बिश्नोई भी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के पद पर अपनी दावेदारी जता रहे थे, परंतु हुड्डा खेमा पहले दीपेंद्र हुड्‌डा को प्रदेशाध्यक्ष की कमान दिलाना चाहता था, परंतु बात न बनती देखकर उसने दलित कांग्रेसी नेता उदयभान का नाम सुझा दिया, जिस पर हाईकमान ने भी मुहर लगा दी। इसके साथ ही कुलदीप बिश्नोई की बजाय उदयभान को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया, जबकि बिश्नोई प्रदेशाध्यक्ष बनने को लेकर आश्वासत थे।

2016 में हजकां का किया था विलय

हरियाणा में 2004 में तत्कालीन कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और गैर जाट नेता चौधरी भजन लाल के बलबूते पर आई कांग्रेस ने उनकी बजाय भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा को मुख्यमंत्री बना दिया था। इससे नाराज भजनलाल ने कांग्रेस छोड़कर हरियाणा जनहित का गठन किया। 2009 में हजकां को 6 सीटें मिलीं, परंतु उसके 5 विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए। इसके बाद हजकां का भाजपा के साथ गठबंधन हुआ। 2014 के लोकसभा चुनाव में इस गठबंधन ने 10 सीटों पर चुनाव लड़ा।

भाजपा ने 7 सीटें जीतीं, एक कांग्रेस और 2 इनेलो के पास आईं। हजकां अपने कोटे की हिसार और सिरसा लोकसभा सीटें हार गई। विधानसभा चुनाव में गठबंधन टूट गया और चुनाव में 2 सीटें जीती। इसके बाद कुलदीप ने 2016 में कांग्रेस में अपनी पार्टी का विलय कर दिया।

Related posts

हरियाणा में BJP उम्मीदवार ने टिकट लौटाई, प्रचार में विरोध के बाद चुनाव लड़ने से इनकार, पूर्व खेल मंत्री की जगह टिकट मिली थी

The Haryana

अमेरिका-NATO को पुतिन की खुली धमकी कहा – रूस और यूक्रेन के बीच में कोई आया या रूसियों को डराया तो बहुत बुरा अंजाम भुगतना होगा

The Haryana

सर्व समाज की उम्मीदवार अनीता ढुल का जनसमर्थन अभियान जोरों पर, जनता से आशीर्वाद की अपील

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!