The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलहरियाणा

कुमारी सैलजा की लिस्ट ने कांग्रेस की टेंशन बढ़ाई, आज केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग, 4 दिन के अंदर दूसरी सूची आने की संभावना

Kumari Selja's list increases tension in Congress, Central Election Committee meeting today, possibility of second list coming within 4 days

( गगन थिंद ) हरियाणा कांग्रेस में टिकटों को लेकर मीटिंगों का दौर जारी है। अब तक स्क्रीनिंग कमेटी की 4 मीटिंग हो चुकी हैं। नेता अपने-अपने समर्थकों की पैरवी कर चुके हैं। सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने भी अपने समर्थकों को टिकट देने की पैरवी की है। इसको लेकर उन्होंने एक लंबी चौड़ी लिस्ट भी हाईकमान को भेजी है, जिससे हाईकमान टेंशन में है। आज दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति  की मीटिंग में हाईकमान उम्मीदवारों पर मंथन करेगा। पार्टी के सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस 4 दिनों में 2 लिस्ट जारी करेगी। पहली लिस्ट 3 सितंबर यानी कल आने के पूरे आसार हैं। यह बात प्रभारी दीपक बाबरिया भी कह चुके हैं। वहीं दूसरी लिस्ट 6 या 7 को आ सकती है।

बाबरिया बोले- अधिकतर विधायकों को टिकट मिलेगा

रविवार को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा था कि अधिकतर विधायकों को टिकट मिलेगा। कुछ विधायकों का टिकट कट भी सकता है। सभी सीटों के पैनल बना लिए गए हैं। सहमति नहीं बन पाने के कारण काफी सीटों पर सिंगल पैनल हैं। काफी सीटों पर दो-दो के नाम के पैनल है। कई सीटों पर कई नाम हैं।

ये उम्मीदवार हो सकते हैं फाइनल लिस्ट में

कांग्रेस के 14 फाइनल हुए उम्मीदवारों में सबसे पहला नाम भूपेंद्र हुड्‌डा का शामिल हैं, जो राज्य में सांपला किलोई से चुनाव लड़ने वाले हैं और इस सीट से किसी उम्मीदवार ने आवेदन नहीं किया था। हुड्‌डा के साथ इस फाइनल उम्मीदवारों की लिस्ट में झज्जर से गीता भुक्कल, रेवाड़ी से चिरंजीव राव, बेरी से रघुबीर कादियान, रोहतक से बीबी बत्रा, महेंद्रगढ़ से राव दान सिंह , नूंह से आफताब अहमद, बरौदा से इंदुराज भालू और पुन्हाना से मोहम्मद इलियास के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही पूर्व सीएम भजनलाल के बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन बिश्नोई का पंचकूला से टिकट लगभग फाइनल ही हो चुकी है।

Related posts

हिसार BDPO भगवान दास सस्पेंड- अतिरिक्त मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश, ग्राम सचिव ने 2 लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया था

The Haryana

हथियार सप्लायर जीशान पर कैथल में 2 केस:जेल में शूटर गुरमेल ने बनाया था गुरु; जमानत के बाद दोनों गए थे मुंबई

The Haryana

हांसी पुलिस ने शादी समारोह में अवैध रिवाल्वर से हवाई फायर करने वाले युवक को गिरफ्तार किया, वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!