The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमचंडीगढ़चुनाव 2024देश/विदेशनई दिल्लीनौकरियांपाकिस्तानपॉजिटिव ख़बरफरीदाबादफरीदाबाद.मनोरंजनमुंबईवायरलसरकारी योजनाएंसीवनहरियाणाहिमाचल प्रदेश

कुरूक्षेत्र एसपी ने किए जारी सख्त आदेश, किरायेदार व नौकर करवाएं पुलिस वैरिफिकेशन

Kurukshetra SP issues strict orders, tenants and servants should get police verification done

 ( गगन थिंद ) कुरूक्षेत्र  पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला ने आमजन से कहा कि कड़ी सुरक्षा के तहत इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए बाहर से आए हुए किरायेदार की सत्यापन रिपोर्ट करवाकर संबंधित पुलिस थाना में रिकार्ड जमा करवाने में पुलिस का सहयोग करें। क्योंकि कुछ आपराधिक किस्म के व्यक्ति जो बाहर से आकर किराये पर रहकर अपराध को अंजाम देकर भाग जाते है। फिर उनका रिकार्ड ना तो मकान मालिक के पास होता है और ना पुलिस के पास होता है।

पुलिस थाने में जमा करवाए रिकार्ड

कड़ी सुरक्षा के तहत इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए बाहर से आए हुए किरायेदार की सत्यापन रिपोर्ट करवाकर संबंधित पुलिस थाना में रिकार्ड जमा करवाने में पुलिस का सहयोग करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस द्वारा किरायेदार व नौकर की वैरिफिकेशन हेतु समय-समय पर विशेष अभियान चलाया जाता रहा है। अभियान के तहत जितना जल्दी संभव हो अपने किराएदार व नौकर का पुलिस वैरिफिकेशन करा ले।

आपराधिक घटना की जांच में मिलेगा सहयोग

उन्होंने कहा कि वैरिफिकेशन करवाने से यह पता चल जाएगा कि किरायेदार अथवा नौकर किसी आपराधिक मामले का आरोपी यहां किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति तो नहीं है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस जिला कुरूक्षेत्र के सभी व्यापारिक संस्थान, औद्योगिक संस्थान, फैक्ट्रियां, ढाबा व रेस्टोरेंट व ठेकेदारों के पास जितने भी बाहरी राज्यों के कर्मचारी हैं, उनकी पुलिस वैरिफिकेशन करवा कर ही काम पर रखें। इसका रिकॉर्ड संबंधित थाना चौकी में भी जमा करवाएं तथा जो लोकल लोग काम कर रहे हैं, उनका आधार कार्ड भी मालिक के पास होना चाहिए। जिसने भी कार्य में कोताही बरती उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

कैथल गवर्नमेंट कालेज के दो स्वयंसेवकों का राष्ट्रीय एकता शिविर में चयन, पोस्टर मेकिंग में प्रथम, देश भक्ति गीत में दूसरा स्थान किया हासिल

The Haryana

PGT-TGT भर्ती को लेकर BJP-JJP पर सुरजेवाला का वार:बोले- 2019 में हुई भर्ती का आज तक पता नहीं; नौकरी के लिए 40 हजार बच्चे खा रहे दर-दर की ठोकरें

The Haryana

कोविन-एप में खुद कर पाएंगे अपने वैक्सीनेशन प्रमाणपत्र की त्रुटियां ठीक

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!