The Haryana
All Newsकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारहरियाणा

कुरुक्षेत्र: सीढ़ियों पर ही दिया बच्ची को जन्म,गर्भवती महिला को अस्पताल में नहीं मिला स्ट्रेचर और न ही व्हीलचेयर

कुरुक्षेत्र. हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के एलएनजेपी अस्पताल पर लापरवाही के आरोप लगे हैं. जहां एक गर्भवती महिला को को लेबर रूम तक ले जाने के लिए न तो स्ट्रेचर मिला और न ही व्हीलचेयर. गर्भवती महिला जब पीड़ा से बिलखती खुद अस्पताल के प्रथम तल पर जाने के लिए सीढ़ियां चढ़ने लगी तो पीड़ा बढ़ जाने पर वहीं फर्श पर बैठ गई. जब तक तीमारदारों को व्हीलचेयर मिली तब तक गर्भवती फर्श पर ही बच्ची को जन्म दे चुकी थी. बाद में जच्चा-बच्चा को गायनी विभाग में दाखिल किया गया जहां दोनों स्वस्थ हैं.

बता दे कि गर्भवती आरती को गुरुवार सुबह करीब छह बजे प्रसव पीड़ा शुरू हुई, जिसके बाद परिजन उसे एक एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. आरोप है कि एंबुलेंस चालक गर्भवती को अस्पताल की बिल्डिंग के आगे ही छोड़कर चला गया. अस्पताल के प्रथम तल पर बने लेबर रूम तक जाने के लिए आरती जैसे ही सीढ़ियां चढ़ने लगी तो प्रसव पीड़ा बढ़ गई. आरती को दर्द से बिलखता देख अन्य मरीजों के तीमारदारों ने गायनी विभाग में स्टाफ को सूचित किया और अफरा-तफरी में व्हील चेयर की व्यवस्था की, लेकिन तब तक आरती अस्पताल की सीढ़ियों पर ही बच्ची को जन्म दे चुकी थी.

जच्चा-बच्चा को इस प्रकार से अस्पताल की सीढ़ियों पर पड़ा देख आसपास भीड़ जुट गई और गायनी विभाग से नर्स मौके पर पहुंचीं और दोनों को वहां से उठाकर विभाग में ले जाया गया. जांच करने पर जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ पाए गए. एलएनजेपी अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. साराह अग्रवाल ने कहा कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, लेकिन वे मामले की जांच कर रही हैं.

 

Related posts

पूरी अनाज मंडी के डोर टू डोर संपर्क में जगह-जगह लड्डु्रओं से तोलकर लीला राम का भव्य स्वागत, अनाज मंडी में लीला राम को पलकों पर बैठाया

The Haryana

सैलजा गुट के नेता का हुड्‌डा पर हमला:कहा, हरियाणा की जिम्मेदारी ऐसे नेता को सौंपी, जिसकी अपने हलके में पकड़ नहीं थी

The Haryana

सरकारी स्कूलों की सुपर 100 परीक्षा का शेड्यूल जारी, 4 जून को होगी प्रवेश परीक्षा

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!