शाम को घर से निकला था महेंद्र
गांव रसूलपुर कलां निवासी रोहित ने बताया कि उसका पिता महेंद्र (40) मजदूरी का काम करता था। वह शाम के समय घर से गया था, लेकिन रात को भी घर नहीं लौटा। सुबह उसका शव गांव के ही पाला राम के खेतों में पानी के खाल में पड़ा मिला। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी। महेंद्र की मौत कीटनाशक दवा चढ़ने से हुई या फिर हार्टअटैक से हुई है, इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो सकी है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज
पुलिस जांच अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि महेंद्र का शव गांव के पाला राम के खेत में पड़ा मिला है। मौत के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस छानबीन में लगी है।