(गौरव धीमान) हरियाणा के कैथल जिले में एसपी राजेश कालिया के निर्देशानुसार साइबर ठगों पर शिकंजा भी कसा जा रहा है। ऐसे ही लोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठगी मामले की जांच थाना साइबर क्राइम एसएचओ पीएसआई शुभ्रांशु की अगवाई में ए.एस.आई नरेश कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी पीतमपुरा सरस्वती बिहार पश्चिमी दिल्ली निवासी गौरव आनंद तथा प्रताप गार्डन बिंदापुर पश्चिमी दिल्ली निवासी सोनू गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया।
4-5 प्रतिशत कमीशन देना होगा
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ढांड निवासी सुंदर प्रसाद सिंगला की शिकायत अनुसार जुलाई माह में उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह बैंक से धीरज बोल रहा है और उसे दो से तीन करोड़ रुपए का लोन बिना सिक्योरिटी के दिलवा सकता है। इसके लिए उसको 4-5 प्रतिशत कमीशन देना होगा। इसके बाद आरोपी उससे कई दिनों तक बातचीत करता रहा।
ना लोन करवाया और ना पैसे दिए
आरोपी ने उसे झांसा दे बहाने बनाकर 12 लाख पांच हजार 500 रुपए अपने खातों में ट्रांसफर करवा लिए। रुपए लेने के बाद न तो लोन करवाया और न ही उसके रुपए वापस किए। ऐसा करके आरोपी ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। थाना साइबर क्राइम में मामला दर्ज किया गया था। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन तथा 24 हजार रुपए बरामद किए गए। दोनों आरोपियों को कोर्ट के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।