The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारहरियाणा

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 फरवरी : डीसी प्रदीप दहिया

कैथल, 9 फरवरी ( ) उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि जिला के किसान रबी सीजन में गेहूं तथा सरसों व अन्य फसलों का पंजीकरण कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के पोर्टल ”मेरी फसल मेरा ब्यौरा” पर आगामी 15 फरवरी तक करवा सकते हैं। किसानों द्वारा जिला में रबी सीजन की फसलों का 64 प्रतिशत पंजीकरण करवाया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि ब्लॉक कलायत व राजौंद के किसान पंजीकरण करवाने में अभी पीछे हैं। सरकार के निर्देशानुसार कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए इस पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। मेरा फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा कर किसान एमएसपी पर फसल बेचने के साथ-साथ कृषि विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं जैसे- मेरा पानी मेरा विरासत, भावान्तर भरपाई, फसल विविधीकरण आदि योजनाओं का लाभ लेना भी सुनिश्चित कर सकते हैं।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी सरकारी रबी सीजन की फसलों के रजिस्ट्रेशन के इस कार्य में लगे हुए हैं और किसानों की हर संभव मदद कर रहे हैं। किसान अपनी फसलों का पंजीकरण के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौर पोर्टल के साथ-साथ अटल सेवा केन्द्र की मदद भी ले सकता है। इस बार रबी सीजन की पंजीकृत फसलों का सत्यापन कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा एक मोबाईल ऐप के जरिये किया जा रहा है जिसमें जीपीएस लोकेशन भी अंकित की जा रही है। इससे फर्जी रजिस्टे्रशन के मामलों पर भी रोक लग सकेगी। किसान अपनी फसलों का सही पंजीकरण वक्त रहते करवा लें ताकि बाद में उन्हें फसल बेचने व कृषि संबंधित योजनाओं का लाभ लेने में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

Related posts

आख‍िर संसद में चन्‍नी की तरफ क्‍यों दौड़े बीजेपी सांसद?

The Haryana

कैथल में विजिलेंस ने SHO को पकड़ा- 1:30 बजे से बंद कमरे में चल रही पूछताछ, लोगों ने किया हंगामा

The Haryana

जानलेवा हमले के 19 दोषियों को पांच-पांच साल की कैद, पंचायती जमीन ठेके पर लेने की थी रंजिश

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!