कैथल ( गगन थिंद ) भाजपा प्रत्याशी लीला राम गुर्जर ने आज कैथल शहर में डोर टू डोर करके व्यापारी व दुकानदार भाईयों से वोट की अपील की। इस दौरान सैंकड़ों दुकानों पर लीला राम का फुल-मालाएं डालकर स्वागत किया गया। लीला राम ने सनातन धर्म मंदिर से, क्वालिटी चौक, अग्रवाल धर्मशाला, तलाई बाजार, नरवानिया बिल्डिंग, भगत सिंह चौक, जनता मार्कीट में डोर टू डोर किया। लीला राम ने कहा कि व्यापारी भाई ये मेरे परिवार के सदस्य हैं, इनके बीच आकर मुझे अच्छा लगता है। पहले भी जब मुझे समय लगता था मैं इनके बीच आता था। आज मैं इनसे वोट की अपील करने के लिए आया हूं। लीला राम ने कहा कि व्यापारी भाईयों ने देखा है कि कैसे कांग्रेस के 10 साल के कार्यकाल में फिरौती मांगी जाती थी, जो नहीं देता था, उसको गोली मार दी जाती थी। लेकिन भाजपा के कार्यकाल में किसी की हिम्मत नहीं हुई है, किसी व्यापारी व आढ़ती को परेशान किया गया हो। अगर किसी ने किया तो वह आज जेल में है। व्यापारियों की सुरक्षा की गारंटी मेरी व भाजपा सरकार की है। किसी व्यापारी को किसी भी प्रकार से तंग नहीं होने दिया जाएगा।
लीला राम को कहा कि व्यापारियों व दुकानदारों को कुछ नहीं चाहिए, वे चाहते हैं कि वे सुरक्षित माहौल में अपना व्यापार करें, लेकिन कुछ बड़े नेताओं को वे भी हजम नहीं होता था। उनके प्रतिष्ठान पर रेड मरवाई जाती थी, उन्हें डराकर व धमकाकर परेशान किया जाता था। भाजपा सरकार आने के बाद व्यापारी अपना व्यापार बिना डर व भय के कर पाए। इस अवसर पर सुरेश गर्ग सुमित गर्ग जिला मीडिया प्रभारी राज रमन दीक्षित अमित सेठ प्रदीप भट्ट अनिल आहुजा वीरेंद्र बत्रा लीलू सैनी अशोक भारती राव उदय वीर सिंह हरपाल शर्मा रघवीर फौजी नरेश मित्तल कुशल पाल सैनी जग्गा राम हरिकिशन सैनी डॉक्टर जितेंदर ठुकराल अरुण वर्मा आदि मौजूद थे।