( गगन थिंद ) हिसार जिले में एक शराब ठेके पर हुई लूट की घटना ने पुलिस और स्थानीय लोगों को चौंका दिया है। इस घटना में बदमाशों ने शटर तोड़कर ठेके के अंदर घुसकर सेल्समैन के साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी। लूट के बाद बदमाश 20 से 25 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। घटना रात के लगभग 1 बजे हुई जब सेल्समैन जोगेंद्र यादव ठेके में सो रहा था।
सेल्समैन ने बताया कि उसने बाहर से ताला तोड़ने की आवाज सुनी और जब वह जागा तो एक युवक अंदर घुसा। इस युवक के साथ कुछ और लोग बाहर थे, लेकिन जब तक वे मदद के लिए पहुंचते, बदमाश भाग चुके थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।
यह लूट की घटना हिसार जिले के गांव मात्र श्याम स्थित शराब ठेके पर हुई है, जिसे मनजीत संभालते हैं। पुलिस अब बदमाशों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए जांच में जुटी हुई है।