The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारनौकरियांसरकारी योजनाएंहरियाणा

80 लाख 32 हजार रुपये का 127 युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए करवाया ऋण उपलब्ध : डीसी प्रदीप दहिया

कैथल, 2 फरवरी ( )हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान अब तक जिला के 127 युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने हेतू 80 लाख 32 हजार रुपये का ऋण उपलब्ध करवाया है, जिसमें से 7 लाख 22 हजार रुपये अनुदान राशि है। गत जनवरी माह के दौरान निगम द्वारा 16 युवाओं को 9 लाख 10 हजार रुपये का ऋण उपलब्ध करवाया गया, जिसमें 1 लाख 5 हजार रुपये अनुदान राशि है।

उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान 127 युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए 80 लाख 32 हजार रुपये का ऋण उपलब्ध करवाया गया। निगम द्वारा अनुसूचित जाति के युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। जिला में पशुपालन के लिए 48 लाभार्थियों को प्रथम पशु के लिए 24 लाख रुपये, भेड़ पालन के लिए 2 लाभार्थी को एक लाख 80 हजार रुपये, सूअर पालन के लिए 3 लाभार्थी को 1 लाख 80 हजार रुपये, औद्योगिक क्षेत्र शुरू करने के लिए 4 लाभार्थियों को 2 लाख 30 हजार रुपये, अपना व्यापार शुरू करने के लिए 31 युवाओं को 21 लाख 17 हजार रुपये, एनएसएफडीसी स्कीम के तहत एमसीएफ के अंतर्गत 31 लाभार्थियों को 23 लाख 25 हजार रुपये व एमएसवाई के अंतर्गत 8 लाभार्थियों को 6 लाख रुपये का ऋण उपलब्ध करवाया गया। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा गत जनवरी माह के दौरान 9 युवाओं को पशुपालन, 1 को सूअर पालन, 1 को औद्योगिक क्षेत्र, 5 को अपना व्यापार शुरू करने के लिए 9 लाख 10 हजार रुपये का ऋण उपलब्ध करवाया गया, जिसमें 1 लाख 5 हजार रुपये अनुदान राशि है।

Related posts

12 साल तक करता रहा महिला से दुष्कर्म-बार-बार करता था ब्लैकमेल

The Haryana

हिमाचल प्रदेश के मंडी में शराब पीने से चार लोगों की संदिग्ध हालत में हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

The Haryana

आदित्य सुरजेवाला ने परिवार सहित किया मतदान, शिव मंदिर में माथा टेककर लिया भोलेनाथ का आशीर्वाद, ततपश्चात् बूथ न.119 में इंडस स्कूल सेक्टर 20 में डाला वोट

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!