The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीनौकरियांपॉजिटिव ख़बरमुंबईवायरलसीवनहरियाणा

वॉट्सऐप पर नए फीचर्स की लगी लंबी लाइन ; एक दो नहीं, बल्कि अब पूरे 3 सुविधाओं का मज़ा ले पाएंगे यूज़र्स

ट्सऐप अगर थोड़ी देर के लिए न चले तो जैसे बहुत से काम रुक जाते हैं. कंपनी भी यूज़र्स के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए आए दिन में इसके लिए नया अपडेट पेश करती है. अब कंपनी यूज़र्स को एक और बड़ी खुशखबरी दे रही है. वॉट्सऐप ने iOS वर्जन पर वीडियो कॉल में बदलाव, कॉलिंग को लेकर अपडेट दिया है. बताया गया है कि अब आईफोन पर लैंडस्केप में भी वीडियो कॉलिंग की जा सकेगी |

साथ ही कॉल साइलेंट फीचर भी दिया जाएगा. वॉट्सऐप को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo के मुताबिक, कंपनी तीन नए फीचर ऐड कर रही है.

1)चैट ट्रांसफर फीचर – ये फीचर यूज़र्स को अपने चैट हिस्ट्री को एक अलग iPhone में ट्रांसफर करने की अनुमति देती है. इस फीचर के साथ, iCloud की मदद के बिना चैट हिस्ट्री को एक अलग iPhone पर शिफ्ट किया जा सकेगा |

2) लैंडस्केप मोड – यह मोड पोर्ट्रेट मोड की तुलना में वीडियो कॉल इंटरफ़ेस का बेहतर तरीके से दिखाता है. खासतौर पर ये कॉल प्रतिभागियों को स्क्रीन पर एक साथ ज़्यादा लोगों को देखने की अनुमति देता है, और यह तब ज्यादा मददगार होता है जब आप एक ज्यादा लोगों के साथ ग्रुप कॉल करते हैं.

3)Unknown कॉलर्स को Silent– रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ यूज़र्स को ये ऑप्शन मिला है कि वह अनजान कॉलर्स को साइलेंट कर सकेंगे. इसके लिए यूज़र्स को सेटिंग्स > Privacy > Calls पर जाकर अनजान कॉल करने वालों को साइलेंट कर सकते हैं|

इसके अलावा ये भी मालूम हुआ है कि बदलाव के बाद यूज़र्स को नए अवतार स्टिकर्स भी दिए जाएंगे. हालांकि कुछ यूज़र्स का कहना है कि उनको अभी ये फीचर्स नहीं मिले हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा है तो परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. हो सकता है कि अगले कुछ हफ्तों में आपको ये फीचर मिल जाए. अगर आपको अपडेट का नोटिफिकेशन नहीं आता है तो आप खुद ऐप स्टोर पर जाकर नए अपडेट के लिए चेक कर सकते हैं|

Related posts

वित्तीय सहायता मिलेगी 80 हजार रुपये बीपीएल परिवार डा. बी.आर. अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना अंतर्गत उठाए मकान मरम्मत का लाभ

The Haryana

बाबा रामदेव का हरियाणा में हरिद्वार से बड़ा गुरुकुलम बनाने का ऐलान, 1 लाख से अधिक बच्चे आचार्यकुलम में करेंगे शिक्षा ग्रहण

The Haryana

हरियाणा CMO में तैनाती के लिए लॉबिंग में लगे अधिकारी:चुनाव में पलटी मारने वाले IAS-IPS निशाने पर; मुख्य सचिव 31 को होंगे रिटायर

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!