( गगन थिंद ) करनाल के घरौंडा क्षेत्र में तीन लोगों ने दो दोस्तों के साथ चाकू की नोक व देसी तमंचे के बल पर 50 हजार की नकदी और दो मोबाइल फोन लूट लिए। दोनों दोस्त खेत के कच्चे रास्ते से कमरे की तरफ लौट रहे थे। पीड़ितों ने वारदात की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना 13 जनवरी की शाम करीब 7:40 बजे की है। मुन्ना पासवान और छोटेलाल, दोनों बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं और फिलहाल घरौंडा के बरसत क्षेत्र में किराये पर रहकर एक निजी कंपनी में काम करते हैं। मुन्ना मेडिंग ऑपरेटर हैं, जबकि छोटेलाल कंपनी में राइसल मशीन चलाता है। छोटेलाल को वेतन के रूप में कैश पेमेंट मिली थी, जिसे लेकर वे दोनों खेत के कच्चे रास्ते से गुजरते हुए अपने कमरे की ओर जा रहे थे।
बदमाशों ने रोका और हमला किया
मुन्ना पासवान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब वे रास्ते में पहुंचे, तो तीन व्यक्ति पहले से वहां खड़े थे। उन्होंने उन दोनों को रोक लिया। एक व्यक्ति ने चाकू निकालकर पहले मुन्ना के पेट पर लगाया और फिर छोटेलाल को भी धमकाया। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो दूसरे व्यक्ति ने तमंचा निकाल लिया और दोनों को जान से मारने की धमकी दी।
पैसे और मोबाइल लूटकर भागे बदमाश
मुन्ना ने बताया कि उनके पास 50 हजार नकद थे, जो छोटेलाल की पेमेंट थी। बदमाशों ने जबरदस्ती उनके जेब से पैसे और दोनों के मोबाइल छीन लिए। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें धमकाते हुए फरार हो गए।
घटना के बाद मुन्ना ने घरौंडा पुलिस थाने में मामले की लिखित शिकायत दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।