इस्कान प्रचार समिति की तरफ से वीरवार शाम के समय भव्य भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली गई। इसके लिए श्रद्धालुओं में काफी उत्साह दिखाई। श्रद्धालुओं के मुख से निकला बड़ी ही प्यारी है प्रभु जगन्नाथ जी की सवारी।
कैथल। इस्कान प्रचार समिति की तरफ से वीरवार शाम के समय भव्य भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली गई। इसके लिए श्रद्धालुओं में काफी उत्साह दिखाई। श्रद्धालुओं के मुख से निकला बड़ी ही प्यारी है प्रभु जगन्नाथ जी की सवारी।
रथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह दिखा। मौके पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। रथ यात्रा के कार्यक्रम इस्कान साक्षी गोपाल दास के सानिध्य में आयोजित किया गया। यह यात्रा शाम करीब छह बजे अंबाला रोड स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर से शुरू हुई।
रथ यात्रा के कार्यक्रम में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने जगन्नाथ जी के आगे झाड़ू लगाकर व आरती करके शुरुआत की। उनके साथ हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत, नप अध्यक्ष सुरभि गर्ग, मनदीप सिंह एडवोकेट व भाजपा नेता रवि भूषण विशिष्ट अतिथि रहे।
रथ यात्रा की शुरूआत में सैकड़ों गुब्बारे भगवान के भव्य स्वागत के लिए आकाश में छोड़े गए। रास्ते में भगवान जगन्नाथ के लिए आकाश मार्ग से पांच अलग-अलग जगहों पर छप्पन भोग लगाए गए और रास्ते में 40 से 50 जगह भंडारे आयोजित किए गए।
रथ यात्रा के रथ पर भगवान जगन्नाथ, बलराम, सुभद्रा महारानी और साथ में उनके अनन्य भक्त भक्तिवेदांता स्वामी श्रीला प्रभुपाद रथ पर सवार हो कर कैथल के भक्तों को दर्शन दे रहे थे। भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को देखने के लिए देश ही नहीं, बल्कि विदेश से भी काफी इस्कॉन भक्त आए जो इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया व अमेरिका से थे।
दिल्ली से ब्रह्मचारियों की एक पूरी टीम रास्ते में संकीर्तन करते हुए चली। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रथ यात्रा की अगुवाई महावीर हनुमान द्वारा की गई। पहली बार भगवान जगन्नाथ का प्रिय प्रसाद ख्वाजा जगन्नाथ मंदिर का प्रसाद भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा की शोभा को बढ़ा रहा था।
अंबाला रोड से शुरू होकर रथ यात्रा छोटू राम चौक, कुरुक्षेत्र रोड, ऋषि नगर से होते हुए करनाल रोड, पिहोवा चौक से कमेटी चौक होते हुए गीता भवन मंदिर में पहुंची। वहां भंडारे के साथ समापन हुआ।