The Haryana
रेवाड़ी समाचारवायरलहरियाणाहादसा

रेवाड़ी में केंटर की टक्कर से व्यक्ति की मौत:पोते का मुंडन कराने परिवार के साथ गए थे; गाड़ी का टायर बदलते समय हुआ हादसा

(गौरव धीमान) हरियाणा के रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित धारूहेड़ा फ्लाइओवर के पास तेज रफ्तार कैंटर ने एक शख्स को बुरी तरह कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। साथ ही एक इको गाड़ी को भी टक्कर मारी। हालांकि उसमें सवार लोगों की जान बाल-बाल बच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची धारूहेड़ा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के गांव साबन निवासी नरेश कुमार हरियाणा पुलिस में बतौर हेड कॉन्स्टेबल तैनात हैं। फिलहाल नरेश की ड्यूटी गुरुग्राम के सोहना स्थित फव्वारा चौकी पर है। नरेश के मुताबिक, वह अपने बेटे के बाल उतरवाने के लिए परिवार सहित गुरुग्राम के शीतला माता मंदिर गए थे। उनके साथ चाचा ज्ञानचंद (48), मां कृष्णा देवी पत्नी रविना व अन्य बच्चे इको गाड़ी में थे।

टायर चेंज करते वक्त मारी टक्कर

वापस लौटते वक्त धारूहेड़ा फ्लाइओवर के पास उनकी कार पंचर हो गई। ज्ञानचंद ने इको गाड़ी को सड़क के साइड में लगाया और नरेश गाड़ी का टायर चेंज करने लग गया। गाड़ी से करीब 30 मीटर पहले रिफ्लेक्टर तथा रोड पर साइड में पडे़ पत्थर रखकर वह टायर चेंज कर रहे थे। नरेश कुमार जैक लगा रहा था। जबकि ज्ञानचंद गाड़ी के साइड में खड़े हुए थे। मां कृष्णा, पत्नी रविना और बच्चे गाड़ी में बैठे हुए थे।

गाड़ी में सवार लोगों की बाल-बाल बची जान

तभी गुरुग्राम की तरफ से एक तेज रफ्तार कैंटर आया और सीधे ज्ञानचंद को टक्कर मार दी। इतना ही नहीं गाड़ी को भी टक्कर मारी। हादसे के बाद आरोपी कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। कैंटर की टक्कर के कारण ज्ञानचंद घायल हो गए। जबकि गाड़ी में सवार अन्य लोगों की जान बाल-बाल बच गई। नरेश किसी अन्य वाहन चालक की मदद से चाचा ज्ञानचंद को तुरंत रेवाड़ी स्थित अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने दर्ज किया केस

सूचना के बाद धारूहेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने फरार कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस ने हादसे को अंजाम देने वाले कैंटर के रजिस्ट्रेशन नंबर का भी पता लगा लिया है। उसके आधार पर आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।

Related posts

दुष्कर्म के दोषी को 10 साल की सजा- फास्ट ट्रैक कोर्ट ने 40 हजार जुर्माना भी लगाया, 4 साल पहले नाबालिग छात्रा से किया था रेप

The Haryana

बाइक पर सवार तीन बच्चों समेत महिला हुई घायल

The Haryana

करनाल से संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता लापता:लाखों के जेवर व नकदी भी ले गई, 1 साल पहले हुई थी शादी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!