बाड़मेर जिले के सदर थानान्तर्गत सरणू चिमनजी गांव में विवाहिता ने टांके में कूदकर सुसाइड करने मामला सामने आया है। पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, विवाहिता के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस के अनुसार सोमवार देर शाम को सरणू चिमनजी निवासी प्रेमी देवी पत्नी जेठाराम ने घर से बाहर टांके में कूदकर सुसाइड कर लिया है। इस दौरान घर पर कोई नहीं था। टांके के बाहर पद्चिन्ह व जूते देखकर लोगों ने परिवार को सूचना दी। आसपास के लोगों ने मृतका के शव को आनन-फानन जिला अस्पताल में लाया गया। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस सोमवार रात को शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस ने मृतका के पीहर पक्ष को सूचना दी। मृतका के पीहर मंगलवार को सुबह अस्पताल मोर्चरी में पहुंचे। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।
सदर थानाधिकारी अनिल कुमार के मुताबिक मृतका के पीहर पक्ष ने दहेज के प्रताड़ित कर हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है। महिला थाने में मामला दर्ज कर लिया है। पूरे मामले की जांच महिला सेल एएसपी दीपक कुमार मीणा कर रहे है।