The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमचंडीगढ़नई दिल्लीहरियाणा

कैथल में विवाहिता को दहेज के लिए किया प्रताड़ित: पिता की मौत, मां ने उठाया पूरा खर्च

(गगन प्रीत) कैथल में महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। इस मामले में महिला ने पति, सास, ससुर और ननद पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि ज्यादा दहेज देने के बाद भी  ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे परेशान किया है शहर थाना में दी गई ​शिकायत में जींद की महिला ने बताया कि वह इस समय कैथल की एक कॉलोनी में रह रही है। उसकी शादी 10 नवंबर 2014 को टोहाना के एक मैरिज पैलेस में ओंकार के साथ हुई थी। उस दिन उसके भाई राहुल की भी शादी हुई थी। उसके पिता की मृत्यु काफी साल पहले हो चुकी थी, इसलिए उसकी शादी माता ने की थी।

शादी में माता ने लगभग 6 लाख रुपए खर्च करके दहेज का सारा सामान दिया। उसका पति सिविल इंजीनियर के पद पर पटना में कार्यरत है। मेरे पति की लगभग 80 हजार रुपए प्रति माह वेतन लेता है। शादी के बाद जब वह पहली बार ससुराल गई तो मेरी सास व ननद ने ताने मारे कि ओंकार अच्छी नौकरी करता है और उसके स्टेटस के हिसाब से उसकी माता को कम से कम दहेज में एक गाड़ी तो देनी ही चाहिए थी, ताकि बिरादरी समाज में दोनों परिवारों की इज्जत बनी रहती।

उसे कहा गया कि कम दान दहेज देकर समाज में हमारी नाक कटवा दी है। इस दौरान उसने भला-बुरा भी कहा। इसके बाद पति सास व ननद अपने लिए सोने के गहनों की मांग करने लगा। पति के दूसरी लड़कियों के साथ अवैध संबंध है। पति शराब पीने का आदि है और वो शराब पीकर मुझे शारीरिक व मानसिक तौर से प्रताड़ित करता है। उसके पास एक बेटा व एक बेटी भी है।

पुलिस के जांच अ​धिकारी जयभगवान ने बताया कि महिला की ​शिकायत पर पति ओंकार सिंह, ससुर रामपाल, सास रामदेई और ननद सुनीता के ​खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आगामी जांच की जा रही है।

 

Related posts

गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के कोच,  2027 तक रहेगा कार्यकाल; KKR को इसी साल IPL जिताया

The Haryana

हरियाणा में बड़ा फेरबदल- देर रात 15 आईपीएस का तबादला, कला रामचंद्रन गुरुग्राम की पुलिस आयुक्त बनीं

The Haryana

विवाहिता 11 साल के बेटे के साथ लापता- खरीदारी करने निकली थी; तांत्रिक पर भगा ले जाने का शक, आरोपी का मोबाइल भी बंद

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!