The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारखेत-खलिहानचंडीगढ़जींद समाचारवायरलसीवनहरियाणा

शहीद नौ जवान का ऑन ड्यूटी मे दिमाग की नस फटने से वजह से उसकी मौत होगी अंतिम संस्कार के लिए उसे गांव लेकर गए: वहा पर हजारों लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी ;

हरियाणा के जींद स्थित नरवाना क्षेत्र के गांव बेलरखां का आर्मी जवान शोभित राजस्थान के जोधपुर में ड्यूटी पर शहीद हो गया। शनिवार को नम आंखों के साथ हजारों लोगों ने शोभित को अंतिम विदाई दी। शोभित साढ़े 4 साल से आर्मी में तैनात था। बताया जा रहा है कि राजस्थान में टेंपरेचर ज्यादा होने के कारण शोभित की दिमागी नस फट गई और दो दिन उपचार के बाद वह शहीद हो गया।

शोभित की शादी के लिए रिश्ते की बात चल रही थी। घर वालों की इच्छा थी कि इसी साल शोभित की शादी हो जाए, लेकिन परिवार के लोगों के अरमान दबे रह गए।             

18 साल की उम्र में बॉर्डर पर संभाला मोर्चा
बेलरखां गांव के शोभित को बचपन से ही देश सेवा का जुनून था। वह 12वीं कक्षा में दाखिला लेते ही आर्मी की तैयारी करने लगा था। 12वीं कक्षा के बाद शोभित ने आर्मी भर्ती क्लियर की। 18 साल की उम्र में ही शोभित ने बॉर्डर पर मोर्चा संभाल लिया। पिछले कई माह से राजस्थान के जोधपुर में शोभित की ड्यूटी थी। बताया जा रहा है कि वहां तापमान बहुत ज्यादा था, इस कारण उसकी दिमाग की नस फट गई।

 

2 दिन इलाज के बाद 29 जून को ली थी  अंतिम सांस

जिसके बाद उसे आर्मी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। 2 दिन तक दाखिल रहने के बाद 29 जून को शोभित ने अंतिम सांस ली। 30 जून को कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शनिवार सुबह गांव में शोभित का पार्थिव शरीर पहुंचा। आर्मी जवानों ने सलामी दी और हजारों लोगों ने नम आंखों से शोभित को अंतिम विदाई दी। इस दौरान लोगों का हुजूम उमड़ गया था ।

 

देशभक्ति के नारे चारों तरफ गूंजने लगे
चारों तरफ देशभक्ति के नारे लग रहे थे। माता-पिता और परिवार के सदस्यों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। शोभित की मां बार-बार अपना होश खो रही थी, आखिर उसका लाल 23 साल की उम्र में ही देश सेवा करते हुए शहीद हो गया था। आंखें जरूर नम थी, लेकिन वह भी शोभित अमर रहे के नारे लगा रही थी।

खुद को मजबूत दिखाने का प्रयास कर रही थी। शोभित के पिता कच्चे कर्मचारी के तौर पर नर्सरी में काम करते हैं तो उनकी मां घर पर ही रहती हैं। शोभित का बड़ा भाई भी घर के काम में ही हाथ बंटाने का काम करता है।

Related posts

नगर निगम ने 1600 डिफाल्टरों का चुना- नोटिस भेजने शुरू, 15 फरवरी तक भेजे जाएंगे नोटिस, टैक्स ने चुकाने वालों की प्रॉपर्टी होगी सील

The Haryana

हाईकोर्ट की चिंता: सहमति संबंध में रहकर बाद में न पछताएं युवा,

The Haryana

महीने की एक रात गांव में गुजारेंगे डीसी व एसपी ,जानिए नायब सरकार के क्या हैं आदेश ?

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!