पंचकूला में अपने मालिक के साथ गाड़ी में बाजार गई नौकरानी को तीन नकाबपोश युवकों ने अपहरण कर लिया। अपहरण करने के बाद आरोपी अंबाला से होते हुए कैथल आ रहे थे। आरोपियों ने पुलिस के भय से महिला को अंबाला छोड़ दिया। इसके बाद क्योड़क चौकी पर नाका लगा देख आरोपी गाड़ी वहीं पर छोड़कर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार ढकौली निवासी मैथ्यू जॉन में अपनी नौकरानी के साथ पंचकूला के सेक्टर 20 गए। वह गाड़ी को चालू छोड़कर एक्सिस बैंक के एटीएम बूथ से रुपये निकालने चले गए। जब वापस आकर देखा थी वहां पर गाड़ी और नौकरानी नहीं थी। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अपनी गश्त बढ़ा दी।
आरोपियों ने उसकी नौकरानी को अंबाला में ही छोड़ दिया। वह गाड़ी लेकर कैथल की तरफ रवाना हो गए। पंचकूला व अंबाला पुलिस से सूचना मिलने के बाद कैथल की पुलिस ने क्योड़क में एनआईआईएलएम यूनिवर्सिटी के पास नाका लगा दिया। जैसे ही आरोपी गाड़ी लेकर क्योड़क पहुंचे तो नाका लगा देखकर वह गाड़ी नाके से कुछ दूरी पर ही छोड़कर फरार हो गए।
कैथल के एसपी अभिषेक जोरवाल ने बताया कि आरोपियों की गाड़ी चुराने की मंशा थी, लेकिन जब उन्होंने गाड़ी चुराई तो उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि गाड़ी में महिला बैठी है। जब उन्हें पता तो चला उन्होंने महिला को अंबाला में ही छोड़ दिया। इसके बाद वे कैथल की तरफ आए। कैथल में पुलिस की तरफ से नाका लगाया गया था। नाका को देखकर वह गाड़ी छोड़कर भाग गए।