The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़सीवनहरियाणा

पंचकूला से नकाबपोशों ने महिला को अगवा कर अंबाला में छोड़ा

पंचकूला में अपने मालिक के साथ गाड़ी में बाजार गई नौकरानी को तीन नकाबपोश युवकों ने अपहरण कर लिया। अपहरण करने के बाद आरोपी अंबाला से होते हुए कैथल आ रहे थे। आरोपियों ने पुलिस के भय से महिला को अंबाला छोड़ दिया। इसके बाद क्योड़क चौकी पर नाका लगा देख आरोपी गाड़ी वहीं पर छोड़कर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार ढकौली निवासी मैथ्यू जॉन में अपनी नौकरानी के साथ पंचकूला के सेक्टर 20 गए। वह गाड़ी को चालू छोड़कर एक्सिस बैंक के एटीएम बूथ से रुपये निकालने चले गए। जब वापस आकर देखा थी वहां पर गाड़ी और नौकरानी नहीं थी। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अपनी गश्त बढ़ा दी।

आरोपियों ने उसकी नौकरानी को अंबाला में ही छोड़ दिया। वह गाड़ी लेकर कैथल की तरफ रवाना हो गए। पंचकूला व अंबाला पुलिस से सूचना मिलने के बाद कैथल की पुलिस ने क्योड़क में एनआईआईएलएम यूनिवर्सिटी के पास नाका लगा दिया। जैसे ही आरोपी गाड़ी लेकर क्योड़क पहुंचे तो नाका लगा देखकर वह गाड़ी नाके से कुछ दूरी पर ही छोड़कर फरार हो गए।
कैथल के एसपी अभिषेक जोरवाल ने बताया कि आरोपियों की गाड़ी चुराने की मंशा थी, लेकिन जब उन्होंने गाड़ी चुराई तो उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि गाड़ी में महिला बैठी है। जब उन्हें पता तो चला उन्होंने महिला को अंबाला में ही छोड़ दिया। इसके बाद वे कैथल की तरफ आए। कैथल में पुलिस की तरफ से नाका लगाया गया था। नाका को देखकर वह गाड़ी छोड़कर भाग गए।

Related posts

रेवाड़ी में बस की टक्कर से पलटी पिकअप- गाड़ी में सवार कॉलेज क्रिकेट टीम के 10 खिलाड़ी घायल; चालक की हालत गंभीर, रोहतक PGI रेफर

The Haryana

नगर निकाय चुनाव मिलकर लड़ेगा बीजेपी-जेजेपी गठबंधन

The Haryana

गांव ग्योंग में रात के समय एफसीआई कर्मी के घर से 18 तोले सोना, डेढ़ किलो चांदी व 90 हजार रुपए नकदी चोरी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!