The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलहरियाणा

मंत्री अंनिल विज केजरीवाल पर भी साधा निशाना, खरगे को कहा कान पकड़कर मांगे माफी

( गगन थिंद ) हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने  कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला किया। विज ने खरगे पर हिंदू समाज का अपमान करने का आरोप लगाया और केजरीवाल को यमुना प्रदूषण के मुद्दे पर घेरते हुए झूठे वादों का जिम्मेदार ठहराया। अनिल विज ने मल्लिकार्जुन खरगे के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने भाजपा नेताओं के महाकुंभ में गंगा स्नान पर तंज कसा था। विज ने कहा कि खरगे ने गंगा में डुबकी लगाने को लेकर भाजपा नेताओं पर टिप्पणी करके पूरे हिंदू समाज का अपमान किया है। उन्हें पूरे हिंदू समाज से कान पकड़कर माफी मांगनी चाहिए।विज ने कहा कि भारत में हर व्यक्ति को अपनी आस्था और अनुष्ठान का पालन करने की आजादी है। उन्होंने कहा, “कोई पूर्व की ओर प्रार्थना करता है, कोई दक्षिण की ओर, तो कोई ध्यान करता है। यह सबकी व्यक्तिगत आस्था का विषय है। जो धर्म को नहीं समझता, उसे धर्म पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है।

केजरीवाल पर भी साधा निशाना

अरविंद केजरीवाल द्वारा हरियाणा पर यमुना नदी में प्रदूषण फैलाने का आरोप लगाने पर विज ने पलटवार किया। विज ने कहा कि केजरीवाल अपने झूठे वादों से इस देश में जहर घोल रहे हैं। पिछले 10 साल से दिल्ली पर केजरीवाल का शासन है, लेकिन उन्होंने यमुना को साफ करने के लिए कुछ नहीं किया। अब अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए दूसरों पर दोष मढ़ रहे हैं। वहीं, विज ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में यमुना की सफाई का जिम्मा पूरी तरह उनकी सरकार का था, लेकिन उन्होंने सिर्फ वादे किए और कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

Related posts

विदिशा में जली नरवाई:आसपास के खेत भी आग की चपेट में आए, साथ ही मशीन मई लगी आग

The Haryana

कोंकपुर के निवासी जगमोहन के खेत में ट्रैक्टर चलाकर बर्बाद की धान

The Haryana

बजट सत्र का दूसरा दिन- महम विधायक ने उठाया खराब फसलों के मुआवजे की मांग, सीएम का जवाब-सरकार करवा रही विशेष गिरदावरी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!