The Haryana
All Newsचंडीगढ़राजनीतिहरियाणा

श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक करेंगे गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण – मार्च पास्ट में भाग लेने वाली टुकडिय़ां कर रही हैं निरंतर अभ्यास

कैथल | डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह में श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक बतौर मुख्यातिथि ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। इस समारोह के मार्च पास्ट में भाग लेने वाली टुकडिय़ां पुलिस लाईन मैदान में निरंतर अभ्यास कर रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्यमंत्री 26 जनवरी को सबसे पहले शहीद स्मारक पर जाकर पुष्प अर्पित करके शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि देंगे। इसके उपरांत समारोह स्थल पर सुबह 10 बजे ध्वजारोहण होगा। मुख्यातिथि द्वारा परेड निरीक्षण किया जाएगा और उनके संबोधन के बाद शानदार मार्च पास्ट किया जाएगा।
उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि मार्च पास्ट में जिला पुलिस, महिला पुलिस, जिला होम गार्ड, आरकेएसडी कॉलेज की एनसीसी प्लाटून, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की गल्र्ज गाईड प्लाटून, प्रजांतत्र प्रहरी, ओपन स्काउट तथा जाट कॉलेज की एनसीसी प्लाटून भाग लेंगे। कोविड प्रोटोकॉल के दृष्टिगत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन 20 जनवरी को गठित की गई कमेटी द्वारा किया जाएगा। राष्ट्रीय पर्व समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा हरियाणा की विकासात्मक यात्रा को दर्शाती हुई झांकियां निकाली जाएगी। सभी संबंधित विभाग समारोह को गरिमामय संपन्न करवाने के लिए अपने-अपने विभाग से संबंधित तैयारियां कर रहे हैं। समारोह का प्रसारण जिला की सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म पर लाईव भी दिखाया जाएगा। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ-साथ सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

Related posts

कॉलेजो मे दाखिले के लिए सोमवार का अंतिम दिन है जिले के 14 कॉलेजों में दाखिले के लिए 13 हजार से ज्यादा आवेदन आ गए है , 21 जुलाई से कक्षाएं शुरू हो जाएगी

The Haryana

शीतला माता मंदिर में हुई चेन स्नेचिंग की वारदात में शामिल तीन महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

The Haryana

हरियाणा हेल्थ विभाग में इन 980 पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन, मिलेगी अच्छी सैलरी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!