( गगन थिंद ) हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह फरीदाबाद में ग्रीवेंस समिति की बैठक के दौरान पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता की गैरमौजूदगी पर भड़क गए। मंत्री सेक्टर 12 के कन्वेंशन हाल में आयोजित बैठक में लोगों की शिकायतें सुनने के लिए पहुंचे थे, लेकिन जब उन्हें पता चला कि पुलिस कमिश्नर बैठक से गायब हैं, तो उन्होंने उपस्थित अधिकारियों की जमकर क्लास ली।
मंत्री का सवाल- क्या कमिश्नर मंत्री से बड़ा हो गया है?
मंत्री ने बैठक में कहा, “क्या पुलिस कमिश्नर मंत्री से भी बड़ा हो गया है? जब एमसीएफ कमिश्नर और जिला उपायुक्त जैसे बड़े अधिकारी बैठक में मौजूद हैं, तो पुलिस कमिश्नर की गैरमौजूदगी अनुचित है।” मंत्री के इस सवाल पर बैठक में सन्नाटा छा गया, और कोई अधिकारी इसका जवाब नहीं दे सका।
डीसी को अगली बैठक में बुलाने का आदेश
राव नरबीर सिंह ने जिला उपायुक्त विक्रम सिंह यादव को निर्देश दिया कि पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता को अगली बैठक में बुलाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी अधिकारियों को बैठक में उपस्थित रहना चाहिए।
मंत्री ने 18 शिकायतें सुनीं, 12 का समाधान किया
बैठक में मंत्री ने कुल 18 शिकायतें सुनीं, जिनमें से 12 का मौके पर समाधान किया गया, जबकि 6 शिकायतों को पेंडिंग छोड़ दिया गया। इसके साथ ही, मंत्री ने सभी विभागों के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।