हरियाणा में 2-2 सरकारी कोठियों पर कब्जा जमाए बैठे आईपीएस अफसरों को होम मिनिस्टर अनिल विज ने बड़ा झटका दिया है। विज ने ऐसे अफसरों के खिलाफ जुर्माना लगाने के आदेश दिए हैं। साथ ही कोठियां खाली नहीं करने पर 100 से 300 गुना तक रेंट लिया जाएगा। वह लगातार इस मामले को लेकर फॉलोअप ले रहे हैं।
क्यों नाराज हो गए मंत्री विज
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ऑफिसर्स के जवाब को लेकर नाराज हो गए हैं। अफसरों ने कोठियों को लेकर स्पष्ट जवाब नहीं दिया है। उन्होंने कोठियों को लेकर गोलमोल जवाब दिया है।इसको लेकर गृह मंत्री खासे नाराज बताए जा रहे हैं। उन्होंने गृह मंत्रालय से भी इस मामले में नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
कुछ अधिकारियों के पास 3 तक कोठियां
अनिल विज के संज्ञान में जब यह मामला आया तो उन्होंने गृह विभाग के एसीएस को पत्र लिखा कि कुछ आईपीएस अधिकारियों के पास दो दो सरकारी कोठियां हैं। कुछ के पास तो तीन तक कोठियां हैं। ऐसे अफसरों से सरकारी कोठियां खाली कराई जाएं और उनसे नियमानुसार रेंट की भी वसूली की जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि कार्रवाई के बाद इसकी जानकारी भी विभाग के द्वारा दी जाए।
क्या है हरियाणा सर्विस रूल्स
अब जिन-जिन आईपीएस अफसरों के पास 2-2 सरकारी कोठियां हैं, उन्हें अपनी जेब ढीली करनी होगी। इसकी पीछे की वजह हरियाणा सिविल सर्विसेज (हरियाणा गवर्नमेंट के सरकारी कर्मियों का अलाउंस ) नियम 2016 के मुताबिक 100 से 300 गुना रेंट वसूला जाएगा।