(गौरव धीमान)हिसार के मलापुर गांव में देर रात सीआईए 1 की टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया। इस हमले में सीआईए स्टाफ के सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह के सिर पर और सिपाही राकेश के हाथ पर चोटें आईं। दोनों को गंभीर चोटों के बाद हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
न्योली खुर्द रोड पर मिली थी सूचना
सीआईए 1 को सूचना मिली थी कि न्योली खुर्द रोड पर एक संदिग्ध कार खड़ी है, जिसमें 4 युवक सवार हैं। ये युवक किसी आपराधिक घटना को अंजाम दे सकते हैं और संभवत, लांधड़ी टोल पर हुई लूट में शामिल हो सकते हैं। सूचना के बाद CIA 1 की टीम ने अपनी 7 सदस्यीय टीम को सरकारी और प्राइवेट गाड़ी के साथ मौके पर भेजा।
बदमाशों ने सरकारी गाड़ी को मारी टक्कर
जब सीआईए टीम ने आरोपियों की कार का पीछा किया, तो बदमाशों ने सरकारी गाड़ी को टक्कर मारी और अपनी कार लेकर मलापुर गांव पहुंच गए। सीआईए 1 की टीम ने उनका पीछा किया, लेकिन यहां बदमाशों ने अचानक हमला बोल दिया। हमले में सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह और सिपाही राकेश घायल हो गए।
घायल पुलिसकर्मियों का बयान
घायल सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि न्योली गांव के पास एक गाड़ी खड़ी है, जिसमें सवार युवक 13 नवंबर को लांधड़ी टोल पर हुई लूट की वारदात में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर उन्होंने टीम के साथ मौके पर पहुंचने का फैसला किया था, और रेकी के लिए एक प्राइवेट गाड़ी और सरकारी असले के साथ सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल किया था।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बदमाशों का अगला लक्ष्य क्या था और वे किस उद्देश्य से पुलिसकर्मियों पर हमला करने आए थे।