The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमवायरलहरियाणा

भाकियू मेंबर पर बदमाशों ने जानलेवा किया हमला, ट्रैक्टर मार्च से लौट रहे थे लोग

( गगन थिंद ) कुरुक्षेत्र के पिहोवा में ट्रैक्टर मार्च में शामिल होकर लौट रहे भाकियू सदस्य को निशाना बनाते हुए बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। मामला पुरानी रंजिश का है। हालांकि किसान यूनियन पिहोवा ने एक भाजपा नेता पर आरोपियों का साथ देने का आरोप लगाया है। इसे लेकर किसानों ने DSP पिहोवा से मुलाकात भी की। साथ ही चेतावनी दी मामले में कार्रवाई न होने पर कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा। अजय जांगड़ा निवासी लोहार माजरा ने बताया कि वह 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च में शामिल होकर अपने ट्रैक्टर पर घर लौट रहा था। करीब डेढ़ बजे भौर सैयदां गांव के पास पहुंचा] तो सामने से किसी ने उसके आगे ट्रैक्टर अड़ा कर उसको रोक दिया।

इसी दौरान 7-8 युवक ने उस पर गंडासी व बिंडो से हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने खड़का व अंकुश को नामजद करते हुए अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।

 इस मामले को लेकर भाकियू पिहोवा ने जांच अधिकारी पर छोटी धाराएं लगाने का आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि पुलिस राजनैतिक दबाव के चलते केस को कमजोर कर रही है। प्रिंस वड़ैच ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेता मामले में कार्रवाई ना करने के लिए पुलिस प्रशासन पर दबाव बना रहा है। कॉल डिटेल निकालने पर इसका खुलासा हो सकता है। उन्होंने मामले को लेकर DSP पिहोवा से बातचीत की है।

अगर पुलिस मामले में नियमानुसार कार्रवाई नहीं करेगी तो बैठक कर कोई ठोस कदम उठाया जाएगा। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि आरोपियों ने अजय को ट्रैक्टर से नीचे खींच लिया और उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया। उन्होंने शिकायत के साथ पुलिस को वीडियो भी दी थी, मगर पुलिस ने तुरंत FIR दर्ज करने की बजाय 32 घंटे मामला दर्ज किया।

Related posts

MDN स्कूल के रुद्रादित्य ने किया आल इंडिया में कलायत का नाम रोशन

The Haryana

गंदे पानी की निकासी के लिए डीबी अधिकारियों से मिलेगा शिष्टमंडल

The Haryana

रोहतक में 4 दोस्तों ने मिलकर युवक को गली में पीटा, शोर सुनकर आए परिजन तो निकाल लिया तमंचा

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!