The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारराजनीतिहरियाणा

विधायक लीला राम ने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में की प्रेसवार्ता-विकास कार्यों की दी जानकारी

कैथल, 29 जनवरी।  विधायक लीला राम ने कहा कि हलके की किसी भी गली व सड़क को कच्चा नहीं रहने दिया जाएगा। सभी लिंक रोडों को दुरूस्त करवाया जाएगा। शहर के विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लगभग 15 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इस राशि से शहर के विभिन्न वार्डों की 53 गलियों में निर्माण कार्य होगा। इसके साथ-साथ 11 अन्य विकास कार्य भी पूरे करवाए जाएंगे। जल्द ही टैंडर प्रक्रिया करके शहर के विकास कार्यों को गुणात्मक रूप से करवाया जाएगा।

विधायक लीला राम शनिवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में प्रेस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सभी विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। विधायक ने कहा कि वार्ड नंबर-1 के अर्जुन नगर में रविदास मंदिर में हाल बनाया जाएगा, जिस पर 34 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। इस प्रकार की अर्जुन नगर में गली नंबर 4 में अंबेडकर युवा भवन का निर्माण किया जाएगा, जिस पर 40 लाख रुपये खर्च होंगे। अर्जुन नगर में ही भीम राव अंबेडकर लाईब्रेरी बनाई जाएगी, जिस पर 28 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। खुराना रोड छज्जु कुंड के पास रविदास भवन का निर्माण होगा, जिस पर 25 लाख रुपये, सीवन गेट पर अंबेडकर भवन निर्माण पर 30 लाख रुपये, बाबा चंचल गिरी आश्रम में वाल्मीकि कॉम्यूनिटी सैंटर पर 40 लाख रुपये, बलराज नगर में डॉ. भीम राव अंबेडकर हॉल व लाईब्रेरी पर 38 लाख रुपये, वार्ड-19 में वाल्मीकि धर्मशाला में 25 लाख रुपये, अर्जुन नगर गली नंबर 3 में वाल्मीकि चौपाल पर 40 लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्य होगा। इसके साथ-साथ लगभग 12 करोड़ रुपये से विभिन्न गलियों में निर्माण कार्य को अमलीजामा पहनाया जाएगा।
विधायक लीला राम ने कहा कि पिछले दिनों स्वयं कार्यकर्ताओं के साथ सभी वार्डों का दौरा किया गया था और वहां के स्थानीय बाशिंदों से विकास कार्यों की चर्चा करके प्लान बनाया था। इन सभी कार्यों के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल से आग्रह किया गया और उन्होंने तुरंत लगभग 15 करोड़ रुपये के कार्य को स्वीकृति प्रदान की।

सभी विकास कार्यों का श्रेय मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जाता है। उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों के साथ-साथ मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं पर भी तेजी से कार्य चल रहा है। सभी विकास कार्य पूरा होने से समूचे क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी। पार्किंग व्यवस्था, ग्योंग ड्रेन, सिटी स्कवेयर आदि विकास कार्यों के लिए भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मंत्रणा की गई है, जल्द ही इस दिशा में भी सकारात्मक परिणाम हमारे सामने आएंगे।

उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्ष से लंबित कुलतारण से उझाना, दीवाल से धुंधरेहड़ी, जसवंती से डोहर, सांघन से गुहणा, मानस से गढ़ी की सड़कों का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है, जिससे इस क्षेत्र के लोगों को और भी आवागमन की बेहत्तर सुविधा मुहैया होगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि शहर की पार्कों के रख-रखाव के लिए प्लान बनाया जा रहा है। स्थानीय सोसायटियों को इसका जिम्मा देंगे, जिससे पार्कों का रख-रखाव समुचित हो सके। बरसात के कारण जो भी सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं, उन्हें भी मौसम ठीक होते ही सही करवाया जाएगा। प्रदेश सरकार जीरो टोलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। भ्रष्टïचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा। हलके के लोगों को किसी भी प्रकार की कठिनाई नही आने देंगे। इस मौके पर हरपाल शर्मा क्योड़क, संजय भारद्वाज, नरेश मित्तल, मुकेश जैन, रामकुमार नैन, कुशल पाल सैन आदि मौजूद रहे।

Related posts

सुबह के समय गर्मी, दोपहर के समय हल्की बारिश

The Haryana

हरियाणा में नई सरकार का शपथ ग्रहण: 15 अक्टूबर को भव्य समारोह की तैयारियां शुरू

The Haryana

मेवात में दर्ज हुए केस को बताया झूठा-रद्द करने की मांग-CM को भेजा ज्ञापन

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!