( गगन थिंद ) पानीपत के मतलौडा में घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ की। आरोपी ने शोर मचाने पर पीड़िता से मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सींक गांव निवासी महिला ने बताया कि मेरा पति ड्राइवर का काम करता है। मेरी तीन लड़की हैं। 31 दिसंबर को मेरा पति सुबह काम पर चला गया। मैं घर में अपनी डेढ़ साल की बच्ची के साथ घर का कामकाज कर रही थी।
शोर करने पर मारपीट की
महिला ने कहा कि गांव का ही एक युवक सागर अंदर घुस आया और मुझे अकेली देखकर उसने मेरे साथ छेड़छाड़ की व घसीट कर अंदर ले जाने लगा। मैंने शोर मचाया तो उसने मेरे साथ मारपीट की। वह मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया।
महिला ने कहा कि इस समय मेरे जेठ का लड़का अमन वहां पर आ गया। मैंने उनको घटना की सारी बात बताई। अमन ने मेरे पति को फोन पर घटना की जानकारी दी। मेरा पति कम से तुरंत वापस घर आया और सब मामला जानकर वह मुझे और उरलाना कलां चौकी ले गया । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।