(RICHA DHIMAN) कैथल के तितरम पुलिस व गौ रक्षा दल के सदस्यों ने एक ट्रक पकड़ा है जिसमें गोवंश ठूस ठूस कर भरे हुए थे. जैसा कि गुप्त सूचना के आधार पर तितरम पुलिस ने नाका लगाया हुआ था और लगभग 2 बजे के आस पास एक ट्रक जिसके आ गए एक गाड़ी पायलट रखते हुए चल रही थी पुलिस को दिखाई दी.

सूचना के अनुसार उनको पकड़ा गया देखा तो ट्रक में 15 से अधिक गौवंश ठूस ठूस क़र भरे हुए थे.

गाड़ी में सवार तीन लोगों को मौक़े पर पकड़ लिया गया व ट्रक चालक को भी पकड़ लिया गया. गाड़ी और ट्रक पुलिस ने क़ब्ज़े में लेकर जाँच शुरू कर दी है. ट्रक में भरे हुए गोवंश को गौ रक्षा दल की मदद से गऊशाला में छुड़वा दिया गया.