The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमपॉजिटिव ख़बरफरीदाबादफरीदाबाद.मनोरंजनमुंबईवायरलसीवनहरियाणाहिमाचल प्रदेश

कुरुक्षेत्र में नहर में डूबे मां-बेटे, महिला का पैर फिसला, बचाने आया बेटा , दोनों की हुई मौत

( गगन थिंद ) कुरुक्षेत्र की भाखड़ा नहर में डूबने से मां-बेटी की मौत हो गई। महिला घर पर हुए हवन की पूजा सामग्री में नहर में विसर्जन करने आई थी। पैर फिसलने से मां नहर मे गिर गई। डूबता देख बेटे ने भी नहर में बचाने के लिए छलांग लगा दी। गोताखोर ने सर्च अभियान चलाकर महिला के शव को बरामद कर लिया है। जबकि युवक की तलाश की जा रही है।

सरपंच मिर्जापुर रामनाथ ने बताया दोनों मिर्जापुर गांव के रहने वाले हैं। मां राजबाला (60) और बेटा गौरव (30) नहर में कूद गए। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही राजबाला व गौरव कनाडा से इंडिया आए थे। सरपंच का कहना है कि हवन की सामग्री पानी में डालने के लिए आए थे।

15 दिन पहले कनाडा से आए गांव

नहर में डूबने वाला लड़का पिछले करीब 8- 9 साल से कनाडा में रहता है। जिसके चलते उसकी माता भी उसके पास ही कनाडा में रहती थी। वह 15 दिन पहले ही कनाडा से अपने गांव मिर्जापुर में रहने के लिए आए थे। मृतक युवक का एक बड़ा भाई है, जो अमेरिका में रहता है। उसके पिता की कई साल पहले मौत हो चुकी है। मृतक लड़का विवाहित था। जिसके पास एक बेटा एक बेटी है, वह भी कनाडा में ही रहते है।

प्रत्यक्षदर्शी नरेश ने बताया कि वह नहर के पास जा रहा था, तो देखा कि महिला नहर में गिर गई। वह उसे बचाने के लिए एक लड़का आया और जब वह भी बचाव नहीं कर सका तो वो हेल्प हेल्प चिल्लाने लगा। गोताखोर प्रगट सिंह ने कहा कि सूचना मिलने पर वह यहां पहुंचे और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जांच अधिकारी ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

 

Related posts

लोहारू में रातों रात उखाड़ दी सड़कें:अगस्त में मास्टिक लेयर से हुई थी तैयार; पब्लिक हेल्थ की कार्रवाई से लोगों में रोष

The Haryana

हरियाणा: राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी आज, रैंप पर कैटवॉक में हरियाणा का मुर्रा और ताऊ के तुर्रा का दिखेगा जलवा

The Haryana

गुरुद्वारे से माथा टेककर पति के साथ लौट रही महिला के कान से बाइक सवारों ने सोने की बाली झपट ली

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!