कैथल 4 मार्च ( ) विशेष रुप से संपति विरुध अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए जिला कैथल में एंटी थेफ्ट स्टाफ का गठन किया गया था। संपती विरुध अपराधियों पर एसपी मकसूद अहमद के आदेशानुसार शिकंजा कसते हुए एंटी थैफ्ट टीम द्वारा उम्मीदों पर खरा उतरते हुए ज्वैलरी चोरी मामले में 2 महिला आरोपी सास-बहु काबू कर ली गई। गहन पुछताछ उपरांत दोनों आरोपियां शुक्रवार को न्यायालय में पेश की गई, जहां से न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि राहुल वर्मा निवासी सर्राफा बाजार कैथल की शिकायत पर थाना शहर में दर्ज मामले अनुसार 9 दिसंबर 2021 को दो औरतें उसकी दुकान पर पायल देखने के लिए आई और उन औरतों ने चुपके से 10-12 जोड़ी चांदी की पायल चोरी कर ली थी। मामले की जांच एंटी थैफ्ट टीम प्रभारी एसआई राजेंद्र सिंह की अगुवाई में एसआई रामबीर सिंह की टीम द्वारा दुकान से ज्वैलरी चोरी मामले में महिला आरोपी सुशीला व कांता दोनो निवासी रुपनगर जींद को गिरफ्तार कर लिया गया। गहन पुछताछ दौरान दोनों महिला आरोपियों ने सर्राफा बाजार में स्थित ज्वैलरी की दुकान से पायल चोरी करना कबुल किया। महिला आरोपियों के कब्जे से चोरीशुद्धा 12 जोड़ी चांदी की पायल पुलिस द्वारा बरामद कर ली गई। गहन पुछताछ उपरांत दोनों आरोपिया शुक्रवार को न्यायालय में पेश की गई, जहां से न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेजा गया।