हरियाणा के रोहतक में एक महिला अपनी तीन साल की बेटी संग लापता हो गई। परिजनों ने उसे हर जगह तलाश कर लिया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा है। महिला पति से झगड़ा होने के बाद मायके में रह रही थी। भाई और भाभी के खेत पर जाने के बाद महिला अपनी तीन साल की बेटी को लेकर बिना बताए कहीं चली गई। मामले में महिला के भाई ने थाना कलानौर में केस दर्ज कराया है। पुलिस बच्ची व उसकी मां की तलाश कर रही है।
एक माह से मायके में रह रही थी
मामले में कलानौर थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक ने बताया है कि उसकी 26 वर्षीय बहन ससुराल में पति से झगड़ा होने के बाद अपनी तीन साल की बेटी संग मायके आ गई थी। वह और उसकी पत्नी खेत पर चारा लेने चले गए तो बहन अपनी बेटी सहित बिना बताए कहीं चली गई।
खेत से वापस आने पर जब वह घर पर नहीं मिली तो उसे काफी तलाश किया। सभी रिश्तेदारियों में भी पता कर चुके हैं। अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है। मामले में कलानौर थाना पुलिस का कहना है कि सूचना पुलिस ग्रुपों में फैला दी गई है। महिला व उसकी तीन साल की बच्ची की तलाश जारी है। जल्द ही उन्हें बरामद कर लिया जाएगा।