( गगन थिंद ) हरियाणा के कैथल जिले में एक शादी समारोह से लौट रहे युवक की महिंद्रा स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गई। रात करीब 12 बजे रेलवे गेट के पास यात्रा करते हुए गाड़ी के एसी से धुंआ निकलने लगा, जिससे गाड़ी के मालिक बलविंदर सिंह को आग लगने का अहसास हुआ। उन्होंने तुरंत गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई।
एसी वाले बलोर से निकलने लगा धुआं
गाड़ी के मालिक बलविंदर सिंह ने बताया कि रविवार रात करीब 12 बजे जब वह एक शादी समारोह से अपनी महिंद्रा स्कॉर्पियो में रेलवे गेट से होते हुए चंदाना गेट की तरफ जा रहा था, तभी अचानक उसे एसी वाले बलोर से धुंआ निकालने लगा, जिस पर उसे गाड़ी में आग लगने का अंदेशा हुआ और वह फौरन नीचे उतर गया। कुछ ही देर बाद धुआं आग में बदल गया और पूरी गाड़ी धूं-धूं कर जलने लगी।
बलविंदर सिंह ने बताया कि उसने तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन किया, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई तब तक पूरी गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी, गाड़ी मालिक बलविंदर ने बताया कि जलने वाली गाड़ी महिंद्र स्कॉर्पियो 2017 मॉडल है, जिसकी बजरी कीमत लगभग 11 लाख बताई है।