( गगन थिंद ) कैथल में गणतंत्र दिवस को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया । जिला स्तरीय समारोह में राज्यसभा सांसद किरण चौधरी मुख्य अतिथि शामिल हुई और झंडा फहराया व परेड की सलामी ली। किरण चौधरी ने जिला वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। कैथल के अलावा चीका, कलायत व अन्य स्थानों पर भी गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं।
गणतंत्र दिवस समारोह में झंडा फहराने के बाद किरण चौधरी ने लोगों को संबोधित किया और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं व सरकार की उपलब्धियां के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के युवा देश भर में नाम रोशन कर रहे हैं। खेलों के क्षेत्र में सबसे ज्यादा उपलब्धियां हरियाणा क्षेत्र की रहती है।
तीरंदाज हरविंदर को पद्म श्री मिलने पर दी बधाई
किरण चौदरी ने कहा कि हाल ही में कैथल के तीरंदाज हरविंदर को पद्म श्री मिलने पर उन्होंने बधाई दी। साथ ही कहा कि युवाओं को ऐसे खिलाड़ियों से प्रेरणा लेनी चाहिए और खेलों के क्षेत्र में प्रयास करना चाहिए। साथ उन्होंने संविधान के बारे में जानकारी दी।
उनके संबोधन के बाद मार्च पास्ट हुआ। पीटी शो के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज हुआ। विभिन्न स्कूलों से आए छात्र-छात्राओं की टीमें संस्कृति और देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत दी । सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तुरंत बाद झांकी का प्रदर्शन हुआ ।