The Haryana
क्राइमपंजाबवायरल

मुक्तसर की स्कूल छात्रा से फाजिल्का में रेप, 15 दिन पहले रोज होती थी बात, स्कुल के बाद ले होटल

(गौरव धीमान) पंजाब के जिला मुक्तसर की एक नाबालिग छात्रा को बहला फुसलाकर और फाजिल्का के होटल में ले जाकर रेप किए जाने का मामला सामने आया है। सिटी मलोट पुलिस ने छात्रा के बयान के आधार पर फाजिल्का निवासी युवक के विरूद्ध मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

17 वर्षीय है पीडित छात्रा

थाना सिटी पुलिस के समक्ष दर्ज कराए बयान में 17 वर्षीय छात्रा ने बताया कि वह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ती है। लड़की ने बताया कि 15-20 दिन पहले उसकी जान पहचान रोहित निवासी सनेहीया फाजिल्का से हुई थी।

रोज स्कुल के बाद मिलता था आरोपी 

लड़की ने पुलिस को बताया कि रोहित उसके स्कूल की छुट्‌टी के समय आ जाता था और उससे मिलता था। गत दिवस रोहित उसे अपनी बाइक पर बैठाकर फाजिल्का ले गया और वहां एक होटल में ले जाकर उसकी मर्जी के खिलाफ उससे रेप किया।

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज 

इस संबंधी पुलिस को दी शिकायत के बाद लड़की का मेडिकल करवाया गया। पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज करके आरोपी रोहित के विरूद्ध बीएनएस की रेप की धाराओं व पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उक्त मामले में नामजद आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

Related posts

ATM का क्लोन बनाकर अंजाम दी वारदात- खाते से कटते रहे पैसे, नहीं मिला कोई मैसेज

The Haryana

संदेशखाली केस में CBI जांच के खिलाफ बंगाल सरकार की याचिका खारिज, एक शख्स को बचाने में क्यों जुटा शासन

The Haryana

सेंट्रल जेल अंबाला में बंदी ने गर्दन और हाथों की नसें काटकर की जान देने की कोशिश, केस दर्ज

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!