कैथल नगर परिषद से 1 लाख 6 हजार 298, चीका नगर पालिका से 28 हजार 255, राजौंद नगर पालिका से 12 हजार 554 मतदाता करेंंगे अपन मत का उपयोग
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. संगीता तेतरवाल ने बताया कि कैथल नगर परिषद चुनाव में 1 लाख 6 हजार 298 मतदाता नगर परिषद प्रधान तथा पार्षद पद के लिए मतदान करेंगे। इन मतदाताओं में 55 हजार 730 पुरुष तथा 50 हजार 567 महिलाएं व एक अन्य मतदाता शामिल हैं। शहर के 31 वार्डों में मतदान के लिए 103 बूथ स्थापित किए गए हैं।
राजौंद नगर पालिका प्रधान व पार्षद पद के लिए 12 हजार 554 मतदाता अपने मतों का उपयोग करेंगे। इन मतदाताओं में 6 हजार 545 पुरूष तथा 6 हजार 9 महिलाएं शामिल हैं। नगर के 13 वार्डों में मतदान के लिए 14 बूथ स्थापित किए गए हैं।
चीका नगर पालिका प्रधान व पार्षद पद के लिए 28 हजार 255 मतदाता अपने मतों का उपयोग करेंगे। इन मतदाताओं में 15 हजार 2 पुरूष तथा 13 हजार 220 महिलाएं व 3 अन्य मतदाता शामिल हैं। नगर के लिए 17 वार्डों में मतदान के लिए 34 बूथ स्थापित किए गए हैं।
ये दस्तावेज दिखाकर किया जा सकता है मतदान : डीसी
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुञ्चत डॉ. संगीता तेतरवाल ने कहा कि मतदाता मत डालने के लिए चुनाव आयोग द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र साथ लाएं। अगर किसी मतदाता के पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो वह अपने साथ फोटोयुक्त ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, राशन कार्ड, बैंक व डाकघर की पासबुक, केन्द्रीय कर्मचारी एवं राज्य कर्मचारी एवं कंपनी में कार्य करने वाले कर्मियों को फोटोयुक्त पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मनरेगा कार्ड, पेंशन धारक फोटोयुक्त पेंशन कार्ड, डीड या फोटोयुक्त रजिस्टरी, विकलांगता फोटो युक्त प्रमाण पत्र, आक्वर्स लाइसेंस, एक्स सर्विसमैन पहचान पत्र, हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, पासपोर्ट आदि फोटोयुक्त पहचान दिखाकर अपने मतदान का प्रयोग कर सकते हैं।
प्रात: 6 बजे किया जाएगा मॉक पोल : डीसी
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुञ्चत डॉ. संगीता तेतरवाल ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदान की शुरुआत से पहले प्रात: 6 बजे मॉक पोल किया जाएगा, जिसके लिए एजेंट की भी सूचना दी गई है। अगर कोई भी एजेंट निर्धारित समय सुबह 6 बजे नहीं पहुंचता है तो 10 मिनट इंतजार किया जाएगा। इसके बाद भी किसी एजेंट के नहीं आने पर मॉक पोल शुरू कर दिया जाए और किसी भी हाल में मॉक पोल को दोबारा शुरू नहीं किया जाएगा। निर्धारित समय के बाद आने वाले एजेंट शुरू हो चुके मॉक पोल में भाग ले सकते हैं। डीसी ने स्पष्ट किया कि एजेंट संबंधित बूथ का मतदाता होना जरूरी है। चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदान केन्द्र में किसी को भी मोबाईल, कोडलैस व वायरलैस आदि का प्रयोग करने की अनुमति नहीं है। चुनाव आयोग द्वारा अधिकृत अधिकारी एवं कर्मचारी ही केवल चुनाव कार्य के लिए मोबाइल का प्रयोग कर सकेगा।
कैथल नगर परिषद प्रधान पद के लिए 7 प्रत्याशी चुनावी मैदान में
नगर परिषद प्रधान पद के चुनाव के लिए 7 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। इनमें से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सुरभी गर्ग, इंडियन नेशनल लोकदल की प्रत्याशी उमा रानी, आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी नीलम रानी शामिल हैं। इसी प्रकार आजाद उक्वमीदवार के रूप में आदर्श थरेजा, कमलेश देवी, पूष्पा देवी, सुदेश चुनावी मैदान में है। इसी प्रकार 31 वार्डों में पार्षद पद के लिए 121 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है।
चीका नगर पालिका प्रधान पद के लिए 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में
चीका नगर पालिका प्रधान पद के लिए 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। इनमें से जन नायक जनता पार्टी की प्रत्याशी रेखा रानी, आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी मंदीप कौर तथा इंडियन नेशनल लोकदल की प्रत्याशी किरण रानी शामिल हैं। इसी प्रकार आजाद उक्वमीदवार के रूप में कैलाशो देवी, रिंपल रानी, पूजा, पूनम, गंगा देवी, नीतू, मंजीत कौर, सुनीता रानी, ऊषा रानी, रेणुका, नरेंद्र कौर व हरप्रीत कौर चुनावी मैदान में है। चीका के 17 वार्डों में पार्षद पद के लिए 47 प्रत्याशी हैं।
राजौंद नगर पालिका प्रधान पद के लिए 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में
राजौंद नगर पालिका प्रधान पद के लिए 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इनमें से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी बबीता, आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी प्रीति, इंडियन नेशनल लोकदल से रमेश कुमार शामिल हैं। इसी प्रकार आजाद उक्वमीदवार के रूप में राजेश कुमार, संदीप, हरिपाल सिंह, सलिंद्र कुमार, रमेश, रोहताश, कर्ण सिंह, सुखदेव राज, पप्पी कुमार शामिल हैं। राजौंद के 13 वार्डों में पार्षद पद के लिए 34 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है।
एनआईसी के इलैञ्चशन मैनेजमेंट सिस्टम डैस्बोर्ड पर है चुनाव से संबंधित सभी जानकारियां
जिला के नगर परिषद कैथल, नगर पालिका चीका व राजौंद के चुनाव से संबंधित सभी जानकारियां तथा मत प्रतिशत की सभी जानकारी एनआईसी के इलैञ्चशन मैनेजमेंट सिस्टम डैस्बोर्ड पर उपलद्ब्रध है। जानकारी प्राप्त करने के लिए गुगल में 164.100.148.106/MC 2022 टाईप करना होगा। इसके बाद यह डैस्बोर्ड ओपन हो जाएगा और चुनाव से संबंधित सभी जानकारियां मिल