सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखोदा क्षेत्र में एक दोस्त द्वारा अपने ही दोस्त के सिर में शराब पीने के बाद ईट मारकर बेरहमी से हत्या किए जाने की खौफनाक वारदात सामने आई है. खुलासा हुआ है कि दोनों ने पहले एक साथ शराब पी. उसके बाद दोनों में जमकर झगड़ा हुआ और दूसरे दोस्त के सिर में ईट मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उनके परिजनों को जींद के गांव में सूचना भेज दी है.
बता दें कि सोनीपत के खरखौदा बाईपास पर खांडा व रोहतक मार्ग के बीच स्थित खेतों में बने कमरे के बरामदे में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त की तो मृतक जींद के लखमीर वाला गांव का रहने वाला 40 वर्षीय कुलदीप था, जोकि बीते कुछ दिन पहले ही एक किसान के पास खेतों में काम करने के लिए आया था.
साथी मजदूर ने ही शराब पीने के बाद हुए झगड़े में ईंट मारकर कुलदीप की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. वहीं मृतक के स्वजनों को सूचित कर दिया गया है. जींद निवासी कुलदीप करीब 20 दिन पहले ही खरखौदा निवासी किसान चंद्र के पास खेतों में काम करने के लिए आया था और खेत में बने कमरे पर ही रहता था.
उसने अपने साथी मजदूर के साथ शराब पी. इस दौरान दोनों के बीच हुए झगड़े व मारपीट के दौरान एहसान ने कुलदीप के सिर पर ईंट दे मारी. हमले में कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सुबह जब किसान मौके पर पहुंचा तो उसे वारदात का पता चला, जिसके बाद मामले की सूचना खरखौदा पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया वहीं कुलदीप के स्वजनों को भी सूचना दे दी है. पुलिस मामले में जांच कर रही है. एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाकर सबूत जुटाए गए हैं.