The Haryana
कैथल समाचारक्राइमजींद समाचारझज्जर समाचारवायरलहरियाणाहिसार समाचार

हरियाणा में गली में मिला इंसानी हाथ मिस्ट्री सुलझी, थ्रेसर से दो दिन पहले कटा था हाथ, हस्पताल से आते हुए गिरा हाथ

(गौरव धीमान) हरियाणा में हिसार जिले के हांसी स्थित बैक कॉलोनी में कटा हुआ हाथ मिलने से दहशत फैल गई। लोग जब सुबह 8 बजे के करीब घर से बहार निकले तो उन्होंने गली में एक कटा हुआ इंसानी हाथ रस्ते में पड़ा देखा, यह खबर कॉलोनी में फैलते ही हड़कंप मच गया। इसके बाद लोगों ने पुलिस को यह सुचना दी गई। पुलिस की टीम द्वारा मौके पर पहुंच जांच शुरू की गई थी। पुलिस कॉलोनी के आसपास प्लाटों को भी खंगाल रही थी।

हाथ की मिस्ट्री हस्पताल में सुलझी 

पुलिस हाथ कटने की जांच करने सबसे पहले अस्पताल में गई। जहां पता लगाया गया कि हाथ कटने का कोई केस तो नहीं है। पुलिस को यहां से पता चला कि दो दिन पहले अलखपुरा गांव का एक केस आया था। जो अब प्राइवेट अस्पताल में दाखिल है। इसके बाद पुलिस ने वहां जाकर परिजनों से पूछताछ की तो हाथ की मिस्ट्री पूरी तरह सुलझ गई।

कटने के बाद पड़ा था खेत में हाथ 

अलखपुरा निवासी आमीन खेत में थ्रेशर पर काम कर रहा था, तभी उसका हाथ मशीन में आ गया। परिजन उसे अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने कहा कि कटा हुआ हाथ लाना पड़ेगा। इसके बाद परिजनों ने हाथ की तलाश की तो वह खेतों में मिला। इसके बाद डॉक्टरों ने जांच के बाद कहा कि हाथ अब जुड़ नहीं पाए। इसे वापस ले जाए। जब परिजन हाथ को दफनाने के लिए अस्पताल से वापस लाने लगे तो वह कहीं गिर गया।

बैंक कॉलोनी कैसे पहुंचा हाथ, जांच जारी

वहीं रास्ते से यह हाथ बैंक कॉलोनी में कैसे पहुंच गया। क्या किसी ने शरारत की या कुत्ते उठाकर इसे लाए पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस इसके लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वहीं बता दें कि सुबह 8 बजे बैंक कॉलोनी में कटा हाथ मिलने से सनसनी फैल गई थी। पुलिस तब से ही केस सुलझाने में जुटी थी मगर 2 घंटे में ही पुलिस ने पता लगा लिया कि हाथ किसका है। इस गली में हांसी के विधायक विनोद भयाना का पुराना निवास भी हुआ करता था।

 

Related posts

पानीपत में फर्जी ट्रेडिंग एप से 23 लाख की ठगी, रुपए हड़पने के लिए उसे फर्जी एप पर प्रोफिट दिखाते रहे

The Haryana

धमकी के तीन मामलों में पुलिस ने करीब 30 आरोपियों पर केस दर्ज किया

The Haryana

पिटबुल ने व्यक्ति को काटा, डंडे मारकर छुड़वाया

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!