The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीनौकरियांपॉजिटिव ख़बरहरियाणा

एन.आई.आई.एल.एम. यूनिवर्सिटी में किया मलावी छात्रों का दीक्षांत समारोह आयोजित

कैथल की एन.आई.आई.एल.एम. यूनिवर्सिटी में वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग द्वारा मलावी छात्रों का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में एन.आई.आई.एल.एम. यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर प्रोफ़ेसर डॉ. एसएस तेवतिया को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। वाईस चांसलर प्रोफ़ेसर डॉ. एसएस तेवतिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मलावी छात्र रूडी फनूएल द्वारा मंच संचालक किया गया । नाथन नकुबेजी , शकीना मडला , मार्लेने , एलिसी, अलेक्स एडवर्ड फुनगुनलनि को वाईस चांसलर प्रोफ़ेसर डॉ. एसएस तेवतिया दवारा डिग्री देकर सम्मानित किया। इस मोके पर प्रोफ़ेसर डॉ. एसएस तेवतिया ने कहा की यह दिन हर छात्र के जीवन में बहुत मह्त्वपूर्ण दिन होता है और एन.आई.आई.एल.एम. यूनिवर्सिटी में मलावी छात्रों का दीक्षांत समारोह आयोजन किया गया है जो यूनिवर्सिटी के लिए बहुत ख़ुशी की बात है। इसके साथ ही उन्होंने कहा की जहा पर भी आप सभी छात्र जाएंगे वहां यूनिवर्सिटी का नाम रोशन जरूर करेंगे। वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के सभी प्रोफेसर्स ने मलावी छात्र-छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और शुभकामनाएं दी।

इसके अलावा छात्रा शकीना मडला ने कहा की नीलम यूनिवर्सिटी में तीन साल का अनुभव काफी अच्छा रहा। यूनिवर्सिटी का कैंपस और यहाँ के प्रोफेसर्स बहुत अच्छे है और सहयोग करने वाले है।

छात्र अलेक्स एडवर्ड ने कहा की यूनिवर्सिटी में कोरोना के कारण तीन साल काफी उतार चढ़ाव वाले रहे लेकिन हमारे प्रोफेसर्स ने हमारा बहुत सहयोग किया और हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। जब हम कोरोना काल के समय वापस अपने घर गए तो अपने में बदलाव पाया और ये अच्छा बदलाव था और आज हम ग्रेजुएट हुए है हमें बहुत ख़ुशी है।

इस मौके पर एन.आई.आई.एल.एम. यूनिवर्सिटी के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग की हेड शिल्पी मदान , कोर्डिनेटर डॉ देशबंधु और कुलदीप के साथ सभी विभागाध्यक्ष व स्टॉफ मौजूद रहा।

Related posts

गांव ग्योंग में रात के समय एफसीआई कर्मी के घर से 18 तोले सोना, डेढ़ किलो चांदी व 90 हजार रुपए नकदी चोरी

The Haryana

छात्राओं के लिए राहत: बलराज कुंडू के फैसले पर रोडवेज का नया कदम

The Haryana

यूट्यूबर से 1 साल तक किया रेप, शादी का वादा कर अश्लील वीडियो बनाए, गर्भपात करवाया

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!