The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारराजनीतिवायरलहरियाणा

उकलाना में 22 दिसंबर को धन्यवाद रैली में शामिल होंगे नायब सैनी, कांग्रेस विधायक ने सीएम को भेजी 33 मांगे

( गगन थिंद ) हिसार जिले के उकलाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 22 दिसंबर को धन्यवाद रैली करने के लिए आ रहे हैं और उनके आगमन से पहले ही उकलाना हलके के कांग्रेस विधायक नरेश सेलवाल ने 33 मांगे लिखकर मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र भेज दिया है। अब देखना यह कि मुख्यमंत्री कांग्रेस विधायक नरेश सेलवाल की इन मांगों में से कितनी मांगों को रैली में पूरा कर पाते हैं।

क्रेडिट लेने में नहीं रहेंगे पीछे

वहीं कांग्रेस विधायक नरेश सेलवाल द्वारा मुख्यमंत्री आगमन से पहले जिस तरह से हलके के लिए मांगे की गई है और उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री 22 दिसंबर को उपरोक्त मांगों को लेकर जरूर घोषणा करेंगे। उससे दूसरी ओर स्थानीय भाजपा नेताओं की मुश्किलें बढ़ गई है, क्योंकि मांगों की मुख्यमंत्री घोषणा करते हैं, तो कहीं ना कहीं विधायक उनका राजनीतिक तौर पर क्रेडिट लेने में पीछे नहीं रहेंगे। जिससे स्थानीय भाजपा नेताओं को बड़ा झटका लग सकता है।

सीएम सैनी को भेजी गई मांगे

विधायक नरेश सेलवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेज कर मांग की है कि बरवाला को सब डिवीजन से जिला बनाया जाए, उकलाना को सब डिवीजन बनाया जाए, रोडवेज का उकलाना में सब डिपो बनाया जाए, उकलाना की पुरानी अनाज मंडी को सब यार्ड बनाया जाए, जन स्वास्थ्य विभाग एवं पीडब्ल्यूडी का उकलाना को सब डिवीजन बनाया जाए।

आईटीआई व कॉलेज बनवाया जाए

वहीं उकलाना सीएचसी को 50 बेड का अस्पताल अपग्रेड करके सूरेवाला चौक पर शिफ्ट किया जाए, गांव पाबड़ा में आईटीआई व कॉलेज बनवाया जाए, उकलाना में पीने के पानी की पाइप लाइन का कार्य जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए, उकलाना में सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करवा जाए, उकलाना में फतेहाबाद रोड से सूरेवाला चौक तक बाइपास का निर्माण करवाया जाए।

50-50 लाख की अनुदान राशि

नगरपालिका में विकास कार्यों के लिए 50 करोड रुपए का फंड दिया जाए, उकलाना हलके की सभी ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के लिए 50-50 लाख की अनुदान राशि दी जाए, गांव खैरी से ढाणी गोपाल तक रोड को पीडब्ल्यूडी विभाग को स्थानांतरित करके चौड़ा करवाया जाए।

नेशनल हाईवे पर खोला जाए बस स्टैंड का गेट

अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के लिए अलग से वाटर सप्लाई का निर्माण करवाया जाए, अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के सामने वाले ओवर ब्रिज को पिलर टाइप पुल बनाया जाए, अग्रोहा को तहसील का दर्जा दिया जाए, गांव अग्रोहा के मुख्य बस स्टैंड का मेन गेट नेशनल हाईवे के ऊपर खोला जाए, गांव बुढ़ाखेड़ा में पीने के लिए भाखड़ा का पानी उपलब्ध करवाया जाए, NH 52 पर बरवाला में बनभौरी रोड पर सर्विस लेन बनवाया जाए।

समान विकास की बात करते है सीएम

खरक पूनिया व मतलौडा में आईटीआई बनवाई जाए, गांव बधावड़ से डाटा गांव की सड़क चौड़ी करवाई जाए, उकलाना में हिसार लुधियाना रेलवे मार्ग पर अंडरपास बनवा जाए। विधायक नरेश सेलवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी समान विकास की बात करते हैं और ऐसे में मुझे पूरी उम्मीद है कि मुख्यमंत्री 22 दिसंबर को उकलाना रैली में पहुंचकर उकलाना हलके की जनता की ओर से मेरे द्वारा भेजी गई उपरोक्त मांगों को पूरा करेंगे।

 

Related posts

परिजनों ने बोला कोठी के विवाद को लेकर की हत्या में गर्दन को किया धड़ से अलग परिजनों ने दिया धरना

The Haryana

30 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार तय, 60 पर दावेदार फाइनल, 5 फॉर्मूलों से टिकट बंटवारा

The Haryana

किरण चौधरी की विरासत को लेकर सांसद जेपी के बयान पर सियासत तेज

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!