सेमीनार का आयोजन इकोनॉमिक्स विभाग के डॉ. प्रदीप कुमार व डॉ. प्रवीन कुमार, कॉमर्स से डॉ.कुलदीप कुमार और मैनेजमेंट से डॉ. देशबंधु के द्वारा किया गया जिसका मुख्य विषय Emerging trends in Economics, Commerce and Management था जिस पर विभिन्न प्रतिभागियों ने अपने अपने-रीसर्च पेपर प्रस्तुत किये
कैथल की एन.आई.आई.एल.एम यूनिवर्सिटी में एक नेशनल सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमे 60 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। सेमीनार इकोनॉमिक्स, कॉमर्स, व मैनेजमेंट विभाग की तरफ से सांझे तौर पर आयोजित किया गया था। सेमीनार का मुख्य विषय Emerging trends in Economics, Commerce and Management था जिस पर विभिन्न प्रतिभागियों ने अपने अपने-रीसर्च पेपर प्रस्तुत किये और विषय के बारे में अधिक से अधिक विचार सांझा करके ज्ञान वर्धन किया। सेमिनार दो सेशन में हुआ और पहला सेशन सुबह 11 बजे शुरू हुआ जिसका शुभारंभ यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर प्रो. डॉ. एस.एस. तेवतिया ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया व कहा की इस तरह के सेमिनारों से प्रतिभागियों का ज्ञान वर्धन तो होता ही है साथ में रीसर्च स्कॉलर्स को अपने क्षेत्र में की जाने वाली रिसर्च के विषय में बहुत सी सामग्री प्राप्त होती है। इससे युवा वर्ग नौकरियों में जाने से पहले काफी-कुछ सीखेगा जिससे भविष्य में आने वाली कठिनाइयों से पार पाने में मदद मिलेगी।
सेमीनार का आयोजन इकोनॉमिक्स विभाग के डॉ. प्रदीप कुमार व डॉ. प्रवीन कुमार, कॉमर्स से डॉ.कुलदीप कुमार और मैनेजमेंट से डॉ. देशबंधु के द्वारा किया गया जिसमे सेमीनार हॉल में सभी प्रतिभागियों ने अपने अपने विषयों के पेपर प्रस्तुत किये। डॉ प्रदीप व डॉ प्रवीन ने बताया की सेमीनार का सफल आयोजन किया गया जिसमे 60 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपने अपने विषय के अनुसार पेपर प्रस्तुत किये। विभिन्न विश्वविद्यालयों व कॉलेजों से रिसर्च स्कॉलर पहुंचे हैं और इस तरह के सेमिनारों का मुख्य उद्देश्य युवाओं को मौक़ा देना और उनको उनकी जिम्मेदारियां समझने का अहसास कराना है जिसके अनुसार आगे चलकर वो अपने किये गए रिसर्च से सरकार को इकोनॉमी के विषय में एक नई पालिसी दे पाएं जिससे हमारे देश की इकोनॉमी बढ़ सके। इस मौके पर एन.आई.आई.एल.एम. यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार विकासदीप कोहली, रिसर्च कॉर्डिनेटर डॉ. जोगी बामनियां, प्रो. हरेंद्र सिंह सिरोही, डीन एकेडमिक्स डॉ. राजीव सैनी, डॉ. गजेंद्र नैन, डॉ. मनोज ग्रोवर, डॉ. प्रदीप, डॉ पवन कुमार, डॉ. मुकेश राणा, डॉ. महेंद्र मुंडे, डॉ. गोल्डी बामनिया, उषा, सरमित कौर, एडमिन अतुल, नरेंद्र कुमार, शिल्पी, स्वाति मौजूद रहे।