करनाल | हरियाणा के करनाल के भगवान विश्वकर्मा चौक की फाउंडेशन के लेंटर को रात के समय शरारती तत्वों ने गिरा दिया. पांचाल समाज के लोगों ने रामनगर थाना पुलिस को शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पास में लगे CCTV कैमरे में दो लोग लेंटर गिराने की शरारत करते नजर आ रहे हैं. फुटेज से शरारती तत्वों का पता लगाए जाने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने मौका का मुआयना किया. इसके बाद दोबारा से काम शुरू कर दिया गया.
फाउंडेशन के ऊपर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा लगाई जाएगी. प्रधान ने बताया कि करनाल नगर निगम ने पिछले साल उन्हें इस चौक को भगवान विश्वकर्मा के नाम से रखा था. पूरा समाज यहां पर तन-मन से लगा हुआ था. यहां पर पांचाल समाज के लोगों ने फाउंडेशन तैयार करवाई जा रही थी. रात को करीब 11 बजे तक उसका लेंटर डाला था. उनके जाने के बाद कुछ शरारती तत्वों ने लेंटर को गिरा दिया. इस बारे में उन्हें सुबह पता चला. पूरे समाज के लोगों को सूचना दी.
समाज के लोगों ने पुलिस में शिकायत
ऐसे लोग आपस में फूट डालने का काम करते हैं. समाज के लोगों ने फैसला लेकर अज्ञात लोगों को केस दर्ज करने की शिकायत दी है. साथ ही पुलिस ने उचित कार्रवाई की मांग की है. पहले भी पृथ्वी चौहान के नाम से बोर्ड लगाया था. जब समाज के लोग इकट्ठा हुए तो उसे हटाया गया था. अब दोबारा से लेंटर गिराने की हरकत की गई. हमारी मांग है कि ऐसे लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए.
तृणमूल कांग्रेस नेता अशोक तंवर ने कहा कि ऐसा करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए. तभी ऐसी हरकतें बंद होंगी. कार्रवाई की धीमी गति ऐसे लोगों के हौंसलों को बुलंद करती है.