The Haryana
All Newsक्राइमरोहतक समाचार

घर में घुसा पड़ोसी 47 हजार लेकर भागा पुलिस ने पकड़ा आरोपी; मकान मालिक बोली- सही तरह से कार्रवाई नहीं हो रही

हरियाणा के रोहतक जिले में एक पड़ोसी दूसरे के घर में घुसकर 47 हजार रुपए चुराकर भाग गया। हालांकि मकान मालिक की बेटी ने उसे दीवार कूदकर जाते हुए देखा लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर आई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अभी तक उससे चोरी की रकम जब्त नहीं कर पाई है। मकान मालिक ने पुलिस पर सही से कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है।

चोर की आहट से जगा पूरा परिवार

रोहतक के गांव कहानोर निवासी सुरेश ने बताया कि वह और उनका पूरा परिवार सोया हुआ था। इस बीच पड़ोस में ही रहने वाला मुनीराम उनके घर में चुपके से घुस आया। वह सामान को तितर-बितर करने लगा। उसकी आहट से परिवार के सभी सदस्यों की आंख खुल गई। लेकिन उन्हें देखकर आरोपी मौके से भागने लगा। उनकी बेटी ने आरोपी को घर की दीवार से कूदकर जाते हुए देख लिया।

अलमारी चेक की तो नहीं मिली रकम

शिकायतकर्ता सुरेश ने बताया कि चोर के भागने पर उन्होंने घर में रखी अलमारी चेक की। अलमारी खुली पड़ी थी। उसमें रखे 47 हजार रुपए गायब मिले। गिरफ्तार करने के बाद भी पुलिस आरोपी से रकम बरामद नहीं कर पा रही है। वहीं मामले में कहानोर चौकी पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Related posts

रोहतक में वारदात- एकता कॉलोनी में युवक की हत्या कर सीवर में डाला शव, गले में बंधा है तार, सिर में चोट के निशान

The Haryana

आयकर विभाग में अधिकारी अनुज यादव को वित्तमंत्री ने किया सम्मानित:राष्ट्रीय उत्कृष्टता अवॉर्ड मिला; बने हरियाणा के दूसरे व्यक्ति अनुज यादव

The Haryana

PGT-TGT भर्ती को लेकर BJP-JJP पर सुरजेवाला का वार:बोले- 2019 में हुई भर्ती का आज तक पता नहीं; नौकरी के लिए 40 हजार बच्चे खा रहे दर-दर की ठोकरें

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!