The Haryana
All Newsक्राइमहरियाणाहिसार समाचार

हिसार में नेत्री एवं साध्वी से दुष्कर्म- ड्राइवर ने खुद को अविवाहित बता दिया शादी का झांसा, 8 साल से कर रहा था शारीरिक शोषण

हरियाणा के हिसार में 49 साल की महिला ने दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया है। पीड़िता उकलाना एरिया में एक पार्टी की नेता रह चुकी है और साध्वी भी है। पीड़िता का आरोप है कि सूर्य नगर निवासी 46 वर्षीय विजेंद्र बीते कई सालों से उसका शारीरिक शोषण कर रहा है।

आरोपी विजेंद्र ने खुद को अविवाहित बताते हुए उसे शादी करने का झांसा दिया था और लगातार उसके साथ गलत काम करता आ रहा है। महिला थाना पुलिस ने इस मामले में विजेंद्र के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया है।

पीड़िता ने बताया कि वह एक पार्टी की नेता रह चुकी है और 2014 में उसने उकलाना से विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था। उसका अपने पति के साथ 2001 से ही विवाद चल रहा है और 2012 में दोनों ने आपस में तलाक ले लिया था। चुनाव प्रचार के दौरान उसे एक ड्राइवर की जरूरत थी तो उसने हिसार के विजेंद्र को अपने यहां नौकरी पर रखा था। पति से तलाक के बाद उसे सहारे की जरूरत थी इस कारण से विजेंद्र और उसमें नजदीकियां बढ़ने लगी।

विजेंद्र ने उससे कहा कि वह अविवाहित है और जल्द ही उससे शादी कर लेगा। इसके बाद वह दोनों पति-पत्नी की तरह साथ-साथ रहने लगे। चुनावी कार्यक्रमों में भी विजेंद्र उसके पति की हैसियत से वहां पर जाता था। दोनों करीबन 8 साल तक हिसार और फरीदाबाद में साथ रहे। जब भी वह विजेंद्र से शादी के लिए कहता तो वह टालमटोल करने लगता।

पीड़िता के अनुसार, अब उसे पता चला है कि विजेंद्र पहले से ही शादीसुदा है और अपनी पत्नी के साथ रहता है। उसने बताया कि विजेंद्र ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, अभी तक विजेंद्र की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Related posts

जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में विजेता रहे हर्ष और वाकुल

The Haryana

कुरुक्षेत्र जिले में 3 सीटों पर कांग्रेस की जीत:लाडवा से कार्यवाहक सीएम नायब सैनी विजयी, रामकरण ने कब्जाई शाहबाद सीट

The Haryana

नामांकन पत्र की शपथ नहीं पढ़ पाए पूंडरी से कांग्रेस प्रत्याशी,बोले-“बस रहने दो ना जी, पढ़ी गई शपथ तो”

The Haryana

1 comment

Leave a Comment

error: Content is protected !!