कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति 2020 को वर्ष 2025 तक लागू करने का लक्ष्य रखा है। इसी कड़ी में विवि प्रशासन ने कैंपस प्रोग्राम में वर्ष 2022-23 सत्र से नई शिक्षा नीति को पूर्णत: लागू करने का निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय से संबंधित सभी कॉलेजों में अगले सत्र 2023-24 तक तथा वर्ष 2025 तक सभी UG/PG कोर्स में नई शिक्षा नीति लागू होगी।
मल्टीपल एंट्री-मल्टीपल एग्जिट सिस्टम होगा लागू
नई शिक्षा नीति लागू होने से मल्टीपल एंट्री-मल्टीपल एग्जिट सिस्टम लागू होगा। अगर कोई विद्यार्थी एक साल कोर्स करने के बाद पढ़ाई बीच में छोड़ता है तो उसे सर्टिफिकेट, 2 साल की पढ़ाई के बाद डिप्लोमा तथा 3 साल की पढ़ाई पूरी करने के बाद डिग्री दी जाएगी। खास बात यह भी है कि विद्यार्थी निर्धारित तय मानकों के अनुसार दोबारा कोर्स में एडमिशन लेकर डिग्री कंप्लीट कर सकेंगे।
सभी कोर्स का सिलेबस तैयार किया
मिली जानकारी के मुताबिक, विश्वविद्यालय की ओर से IIHS (यूनिवर्सिटी कॉलेज) समेत सभी इंस्टिट्यूट और डिपार्टमेंट में कराए जा रहे कोर्स का नई शिक्षा नीति के तहत नया सिलेबस तैयार किया गया है। कैंपस में इसी सत्र से नया सिलेबस पढ़ाया जाएगा। बता दें कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय प्रदेश का ऐसा विश्वविद्यालय बन गया है, जहां KG टू PG स्कीम लागू की गई है।
अब BA, BSC नहीं, सिर्फ UG प्रोग्राम होंगे
विश्वविद्यालय के लोक संपर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय ने बताया कि अब BA. BCOM और BSC नहीं, बल्कि UG प्रोग्राम होंगे। विद्यार्थी BA के सब्जेक्ट के साथ BSC और BSC के सब्जेक्ट के साथ BA, BCOM की पढ़ाई कर सकता है।