“बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में 25 मई से 3 जून तक हुई खेल प्रतियोगिता”
कैथल
ऑल इंडिया यूथ खेलो इंडिया कुश्ती यूनिवर्सिटी गेम का आयोजन बनारस हिंदू विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश में किया गया, जिसमें एन .आई .आई. एल.एम. विश्वविद्यालय कैथल के बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्र आकाश ने कुश्ती में कांस्य पदक जीतकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। छात्र की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर(डॉ.)शमीम अहमद ने बधाई देते हुए कहा कि यह बहुत अच्छी शुरुआत है और विद्यालय प्रशासन खिलाड़ियों को उनकी सुविधानुसार हर प्रकार की अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है और जब भी एक खिलाड़ी कोई प्रतियोगिता जीतता है तो उससे सबसे पहले पढ़ने वाले संस्थान का नाम, फिर क्षेत्र का नाम, फिर राज्य का नाम रोशन होता है और अगर वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई प्रतियोगिता जीता है तो फिर इन सबके साथ देश का नाम भी रोशन होता है ।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के निदेशक डॉ. बलराज डांढा एवं निदेशक डॉक्टर संदीप चहल ने संयुक्त रूप से विजेता खिलाड़ी को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी और भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय खेल निदेशक डॉक्टर बलविंदर सिंह, डॉक्टर नरेंद्र, डॉ आरती, डॉ शालू एडमिन, जितेंद्र दांगी, विश्व प्रताप सहरावत, मोहित दलाल, अरविंद, नवीन, अशोक निर्मल सिंह, बलविंदर मलिक आदि उपस्थित रहे।