The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़जींद समाचारराजनीतिहरियाणा

नीलोखेड़ी विधायक ने छोड़ा गाड़ी का 0001 नंबर:धर्मपाल गोंदर बोले- CM मनोहर लाल की लंबी सोच है, इससे प्रदेश को फायदा होगा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बाद विधायकों में से सबसे पहले नीलोखेड़ी विधायक धर्मपाल गोंदर ने भी अपनी गाड़ी का 0001 नंबर को छोड़ने का ऐलान किया। उनकी सरकारी गाड़ी फॉर्च्यूनर का नंबर HR01AM-0001 था। विधायक ने दूसरों को भी प्रदेश के विकास के लिए 0001 नंबर छोड़ने की अपील की है।

विधायक धर्मपाल गोंदर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल बड़ी लंबी सोच रखते हैं। 0001 नंबर छोड़ने से प्रदेश को फायदा बताया है। उनका अनुसरण करते हुए प्रदेश हित में 0001 नंबर को छोड़ते हैं। प्रदेश का भविष्य संवरता हो तो ऐसे काम में कोई गुरेज नहीं। इससे इनकम होगी। जो प्रदेश के विकास में लगेगी। उन्होंने काह कि इसके बजाए उनकी गाड़ी पर अब कोई भी नंबर दे दो। चाहे वो 4 अंकों का हो।

प्रदेश में 179 सरकारी गाड़ियों पर नंबर 0001

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया था कि प्रदेश में 179 सरकारी गाड़ियों पर 0001 नंबर लगा हुआ है। इसमें से सीएम के काफिले में 4 गाड़ियों पर 0001 नंबर है। उन्होंने सभी गाड़ियों के नंबर को छोड़कर दूसरा नंबर लेने का ऐलान किया। सीएम ने कहा था कि प्रत्येक 0001 नंबर से प्रदेश सरकार को 25 लाख रुपए की इनकम होगी।

इसके साथ ही मुख्य सचिव ने भी अपना गाड़ी से 0001 नंबर छोड़ा है। इसके बाद सीएम को छोड़ विधायकों में सबसे पहले नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदर ने गाड़ी का नंबर छोड़ने का ऐलान किया।

Related posts

जॉनसन एंड जॉनसन कम्पनी 2023 में दुनिया भर में बंद करेगी बेबी पाउडर की बिक्री

The Haryana

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बोले- कोरोना के कारण बढ़ी महंगाई पर अब सामान्य हो रहे हालात

The Haryana

हरियाणा में AAP उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी, 21 नाम शामिल, जुलाना से विनेश फोगाट के सामने पूर्व WWE रेसलर कविता उतारीं

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!