नोएडा। लगातार हो रही बारिश की वजह से यमुना नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा के तमाम गांव यमुना नदी के किनारे बसे हैं. यहां पर बाढ़ का खतरा लगातार मंडरा रहा है. इसको देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. जिलाधिकारी (डीएम) मनीष कुमार वर्मा ने मदनपुर खादर गांव में बने तटबंध का निरीक्षण किया और संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
डीएम ने जहां यमुना नदी के किनारे बसे गांवों का निरीक्षण किया. वहीं, उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को स्थिति पर लगातार सतर्क निगाहें बनाने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने ग्रामीणों से इस बारे में बातचीत भी की. उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ की स्थिति को देखते हुए यमुना नदी से लगे तमाम गांव के किसानों के साथ बैठक कर उनको पूर्व से जागरूक किया जाए. डीएम के अलावा एसडीएम सदर के द्वारा भी कई गांव का निरीक्षण किया गया।