The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारहरियाणा

अब जिला में अब तक 16 लाख 47 हजार 501 व्यक्तियों का हुआ टीकाकरण : डीसी प्रदीप दहिया

कैथल, 25 फरवरी ( ) डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 1 केस सामने आए हंै, जबकि 5 कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने कोरोना को मात दी है। अब जिला में कोरोना संक्रमण के 28 केस एक्टिव है। उन्होंने बताया कि कुल कोरोना संक्रमित व्यक्तियों में से 19 को होम आईसोलेशन में रखा गया है, सैक्टर 32 चण्डीगढ़ के जीएमसी में 1, 1 मरीज एल्कैमिस्ट पंचकूला में, पीजीआई चंडीगढ़ में 3 मरीजों, सिग्नस अस्पताल में 1, करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में 3 मरीजों का ईलाज चल रहा है।

आम जन कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की हिदायतों की निरंतर पालना करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार बताया कि जिले में 14 हजार 192 कोरोना के मरीजों में से 13 हजार 794 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले का रिकवरी रेट 97.1 प्रतिशत, पॉजिटिव रेट 3.27 प्रतिशत है तथा डेथ रेट 2.6 प्रतिशत है। होम आईसोलेशन में रह रहे कुल 12279 व्यक्तियों में से 12260 ठीक हो चुके हैं।

डीसी प्रदीप दहिया ने बताया जिला में सभी पीएचसी व सीएचसी केंद्रों पर कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई जा रही है। उपायुक्त ने जिला वासियों से अपील की है कि जिन व्यक्तियों ने अभी तक टीकाकरण नहीं करवाया है, वे स्वयं व अपने परिजनों का टीकाकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने बताया कि जिले मेेंं अब तक 16 लाख 47 हजार 501 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिनमें से 8 लाख 80 हजार 165 व्यक्तियों को पहली डोज, 7 लाख 54 हजार 9 व्यक्तियों को दूसरी डोज तथा 5327 व्यक्तियों को बूस्टर डोज दी जा चुकी है, जिनमें 15 हजार 405 हैल्थ केयर वर्कर्स, 11 हजार 879 फ्रंट लाईन वर्कर्स, 15 से 18 वर्ष के बच्चों को 78 हजार 182, 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 9 लाख 83 हजार 207 व्यक्ति तथा 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 3 लाख 12 हजार 133, 60 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 2 लाख 46 हजार 695 व्यक्ति शामिल हैं। शुक्रवार को 3511 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि हैल्थ केयर वर्कस 4, फ्रंट लाईन वर्कर 1, 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 722, 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 2009 व्यक्ति तथा 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 441, 60 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 334 व्यक्ति शामिल हैं।

Related posts

रोहतक विधानसभा काउंटिंग शुरू, भूपेंद्र हुड्डा, मनीष ग्रोवर और दीपक हुड्डा जैसे बड़े चेहरे मैदान में

The Haryana

रेवाड़ी में बदमाशों ने जोमैटो डिलीवरी बॉय को मारी गोली, हुई मौत

The Haryana

पानीपत में हथियारों के साथ 3 गिरफ्तार- बर्थडे पार्टी में कर रहे थे हवाई फायरिंग; एक रिवॉल्वर और 22 कारतूस बरामद

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!