The Haryana
कैथल समाचारवायरलहरियाणा

कैथल में अब होगी किसानों की गिरफ्तारी:पिछले साल दर्ज हुई 72 FIR, डीएसपी बोले-पेंडिंग केसों में भी करेंगे अरेस्ट

हरियाणा के कैथल जिले में पराली जलाने के मामलों में प्रशासन ने सख्त कदम उठाने की शुरुआत की है। पिछले साल दर्ज हुए मामलों में अब किसानों की गिरफ्तारी की जा रही है।

गिरफ्तारी की स्थिति –14 किसानों की गिरफ्तारी

प्रशासन ने अब तक 14 किसानों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई उन 18 मामलों के अंतर्गत हुई है, जिनमें एफआईआर दर्ज की गई थीं।

पेंडिंग मामलों में गिरफ्तारी

जिले में पिछले साल 270 पराली जलाने के मामले सामने आए थे, जिनमें से 72 एफआईआर दर्ज की गई थीं। अब प्रशासन इन पेंडिंग मामलों में भी किसानों को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू कर रहा है।

प्रशासन का रुख

डीएसपी वीरभान का बयान
डीएसपी वीरभान ने कहा, थाना प्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पिछले साल के पेंडिंग मामलों में जल्द से जल्द गिरफ्तारी करें।

 कृषि विभाग की रिपोर्ट- मामलों की संख्या
कृषि विभाग के उप निर्देश बाबू लाल ने बताया कि जिले में अब तक पराली जलाने के 123 मामले सामने आए हैं। इनमें से 40 मामलों में पराली जलाने की पुष्टि नहीं हुई।

आग लगने की घटनाएं

इसके अतिरिक्त, 2 स्थानों पर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की घटनाएं हुई हैं। इस संबंध में 63 मामलों में 1 लाख 57 हजार 500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। प्रशासन का यह सख्त रुख किसानों के लिए चिंता का कारण बन गया है, जबकि वे कानून के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत हैं।

Related posts

सिरसा के गांव में किसान ने पराली में लगाई आग, किसान बोला-मेरा खेत मेरी मर्जी, कृषि अधिकारीयों को गाली दे मारे दक्के

The Haryana

हरियाणा मानवाधिकार आयोग ने मार्केटिंग बोर्ड को दिए आदेश, डायरिया से मरने वालों को मिलेगा 5 लाख रुपए मुआवजा

The Haryana

SUV सेग्मेंट में फिर टक्कर देने के लिए उतरेगी ये कंपनी, अगले साल लॉन्च होगी धांसू गाड़ी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!