The Haryana
कुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारराजनीतिवायरलसरकारी योजनाएंसीवनहरियाणा

कैथल जिले में अब 5 हजार लोगों के बनेंगे पक्के मकान, पिछले साल 812 लोगो को मिली पक्की छत

(गौरव धीमान)हरियाणा के कैथल जिले के ग्रामीण क्षेत्र में जो 4 हजार 939 गरीब परिवारों को पक्के मकान बनने के सपने अपनी आँखों में संजोया थे उनका सपना पूरा होने जा रहा है। जिला परिषद को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2024-25 का नया टारगेट मिला है, जो पिछले बजट की अपेक्षा दस गुणा ज्यादा है। बता दें कि पिछले सात सालों में जिले के केवल 812 पात्र लोगों के ही पक्के मकान बनाए थे। इस बार सरकार ने इनकी संख्या बढ़ाकर 4 हजार 939 कर दी है, जिनका सर्वे पूरा कर जल्द ही नया घर बनाने के लिए राशि जारी कर दी जाएगी।

वर्ष 2017-18 में 14 हजार लोगों ने किया था आवेदन 

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2017-18 में पोर्टल खोला गया था। उस समय कैथल जिले में 14 हजार लोगों ने योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था। इसके बाद दोबारा से पोर्टल आज तक भी नहीं खोला गया। उस समय पोर्टल पर आवेदन करने वालों को ही पात्र मानते हुए हर ब्लॉक अनुसार टारगेट दिया गया है। इसके बाद विभागीय टीमों ने सर्वे किया। छह हजार 52 लोगों को पात्र माना गया था।

822 लोग उठा चुके पिछले साल योजना का लाभ 

पिछले सात सालों में अब तक 822 लोगों को योजना का लाभ दे दिया गया। जिन्हें तीन किस्तों में एक लाख 38 हजार रुपए की राशि दी गई। इस योजना में लोगों को एक लाख 38 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। उन लोगों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा, जो पात्र तो थे, लेकिन अब मकान बना लिया है। योजना का लाभ देने के लिए जल्द ही टीमें गांव-गांव जाकर सर्वे करेंगी।

पात्रों की पहचान कर दिया जाएगा लाभ

​​​​​​​जिला परिषद चेयरमैन कर्मवीर कौल ने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के कैथल जिले में 4 हजार 939 लोगों के घर बनाए जाएंगे। इस बार ज्यादा मकान योजना के तहत बनाए जाएंगे, जबकि पिछले साल मात्र 822 मकान ही बने थे। पिछले बार जो पांच हजार 230 आवेदन लंबित थे, उनका सर्वे करवाया जाएगा। इस सर्वे के बाद पात्रों की पहचान कर योजना का लाभ दिया जाएगा।

Related posts

JDU की मांग पर लोकसभा में मंत्री ने दिया जवाब,CM नीतीश को बड़ा झटका

The Haryana

डीएफओ जितेंद्र अहलावत के खिलाफ कारवाई न होने पर सदन में हंगामा;

The Haryana

हरियाणा: वीवीआईपी अब विशेष रूप से प्रशिक्षित जवानों के सुरक्षा घेरे में रहेंगे

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!